नीना गुप्ता अक्सर शादी और प्रेग्नेंसी पर अपनी बेबाक राय की वजह से सुर्खियों में रहती हैं. वहीं हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में नीना ने तलाक को लेकर भी एक बड़ा बयान दिया है.
एक्ट्रेस अपनी फिल्मों के अलावा पर्सनल लाइफ को लेकर भी लाइमलाइट में बनी रहती हैं. हाल ही में नीना गुप्ता ने तेजी से हो रहे तलाक को लेकर अपनी राय जाहिर की है.
ईटाइम्स के साथ बात करते हुए उन्होंने कहा कि, ‘आजकल लड़कियां आर्थिक रूप से आजाद हैं और इसलिए वो मर्दों से कोई चीज नहीं लेतीं. इसीलिए आजकल ज्यादा तलाक हो रहे हैं.’
वहीं शादी के बारे में बात करते हुए नीना ने कहा, "हर कोई कहता है कि आज के वक्त में ये बकवास है, लेकिन मुझे लगता है कि ये अभी भी महत्वपूर्ण है और इसके कई फायदे भी हैं. ''
बता दें कि, इस साल की शुरुआत में इंडियन एक्सप्रेस को दिए एक इंटरव्यू में नीना की बेटी मसाबा ने कहा था कि, जब वो 25-26 साल की थी, तब मां उनकी शादी करना चाहती थी.
वर्कफ्रंट की बात करें तो प्रोफेशनल फ्रंट की बात करें तो नीना गुप्ता आखिरी बार फिल्म 'ऊंचाई' में नजर आई थीं. इसके बाद वो बहुत जल्द फिल्म 'वध' में नजर आने वाली हैं.