अर्जुन कपूर के फिल्मी करियर और लव लाइफ पर तो बहुत सी सुर्खियां बनती हैं. लेकिन आज इस रिपोर्ट में हम आपको दिखाएंगे कि अर्जुन का होम स्वीट होम अंदर से कैसा है.
अर्जुन कपूर मुंबई के सबसे पॉश इलाकों में शामिल जुहू में एक अपार्टमेंट में रहते हैं. अर्जुन कपूर अपनी मां और बहन के काफी करीब हैं. शायद यही वजह है कि अर्जुन के घर को उनकी मां और बहन अंशुला ने डिजाइन किया है.
इस घर के लिविंग रूम में आपको व्हाइट रंगों का इस्तेमाल दिखता है. लिविंग रूम में इलेक्ट्रिक ब्लू वेलवेट काउच, विंग्ड चेयर्स एक अलग ही कॉम्बिनेशन तैयार करती हैं.
अर्जुन कपूर के घर के अंदर की तस्वीरों से साफ है कि इसे बेहद करीने से सजाया गया है.
ब्लैक फ्रेम में लगाई गई यादगार तस्वीरें हों या फिर दीवार पर टंगी उल्टी साइकिल का मिनिएचर, सब कुछ इस घर को बाकियों से अलग करता है.
अर्जुन कपूर के बेडरूम की बात करें तो ये काफी कोजी हैं. यहां परिवार के यादगार लम्हों की तस्वीरों के साथ ही बेहद सोबर लुक रखा गया है.