42 की उम्र में भी श्वेता तिवारी लगती हैं बला की खूबसूरत

Arrow

श्वेता ब्रेकफास्ट में अंडे, ब्राउन ब्रेड का सेवन करती है. इसके अलावा 7 से 8 बादाम और ग्रीक योगर्ट का भी सेवन करती हैं

Arrow

सुंदर और एक्टिव रहने के लिए श्वेता हमेशा खुद को हाइड्रेट रखती हैं. श्वेता दिन भर खूब पानी पीती हैं, पानी का सीधा असर उनके स्किन पर दिखाई देता है.

श्वेता का वर्कआउट रुटीन भी काफी स्ट्रिक्ट है. वो जिम रेगुलर जाती है. ट्रेनिंग और कार्डियो एक्सरसाइज से खुद को फिट रखती हैं, जिस दिन श्वेता जिम नही जाती हैं, उस दिन घर पर ट्रेडमिल पर 1 घंटे वो जरूर भागती हैं.

Arrow

सॉलिड मील में श्वेता 100 ग्राम चिकन या मछली, 200 से 300 ग्राम वेजिटेबल, ज्वार की एक रोटी लेती है.

Arrow

श्वेता अपने डाइटिशियंस की सलाह पर ही खाने में बदलाव करती हैं,श्वेता की डाइट में प्रोटीन कार्ब्स और फैट सभी का बैलेंस रहता है.

Arrow

श्वेता शाम के समय एक संतरा और एक कप डिटॉक्स टी लेती हैं. संतरा और टी एक नेचुरल एंटीऑक्सीडेंट है जो हेल्थ के लिए काफी अच्छा साबित होता है.

Arrow