बॉलीवुड के स्टार्स अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर ज्यादातर चर्चा में बने रहते हैं. आए दिन उनसे जुड़ी कोई न कोई खबर सुर्खियां बटोरती हैं. इन दिनों शाहरुख खान की लाडली सुहाना खान लाइमलाइट में हैं.
जी हां, सुहाना खान यूं तो इस समय अपनी आगामी फिल्म द आर्चीज को लेकर चर्चा में हैं. इसी के साथ अगस्त्य नंदा के साथ भी उनके डेटिंग रूमर की चर्चा हो रही है.
बताते चलें कि अगस्त्य, अमिताभ बच्चन की बेटी श्वेता नंदा के बेटे हैं. खबरों की माने तो सुहाना और अगस्त्य एक दूसरे के काफी अच्छे दोस्त हैं.
दोनों को एक दूसरे साथ कई बार देखा जाता है. हाल ही में दोनों जोया अख्तर के घर पहुंचे थे. दोनों को अलग-अलग कार में जाते देखा गया.
इस दौरान बीज कलर की टीशर्ट और ब्लू जींस पहने सुहाना कैजुअल अवतार में दिखीं. उन्होंने पैपराजी की ओर देखते हुए खूब तस्वीरें क्लिक करवाईं.
दिलचस्प बात यह है कि सुहाना और अगस्त्य दोनों ही साथ में बॉलीवुड डेब्यू भी करने जा रहे हैं.