टीवी एक्ट्रेस श्रद्धा आर्या ने सोशल मीडिया पर अपनी लेटेस्ट तस्वीरें शेयर की हैं. इसमें वह बेहद महंगी साड़ी पहने नजर आ रही हैं.
वेस्टर्न हो या फिर ट्रेडिशनल, श्रद्धा आर्या कोई भी लुक अपनाए, वह ट्रेंड बन जाता है. लहंगा-चोली से लेकर सूट-सलवार तक, उन पर हर तरह के कपड़े जचते हैं.
यही नहीं, श्रद्धा आर्या अपने कपड़ों पर बहुत पैसे भी खर्च करती हैं. ये हम नहीं बल्कि उनकी हालिया साड़ी की कीमत बयां कर रही है.
हाल ही में, श्रद्धा आर्या ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर ट्रेडिशन लुक में अपनी ढेर सरा तस्वीरें शेयर की. एंबेलिश्ड नेट की साड़ी में वह गजब की खूबसूरत लग रही थीं.
आपको जानकर हैरानी होगी कि, श्रद्धा जिस साड़ी में नजर आ रही हैं, वो बेहद महंगी है. उनकी साड़ी की कीमत 45 हजार रुपये हैं. ये ‘ख्वाबीदा बाई स्वाति’ ब्रांड से खरीदी गई है.
श्रद्धा आर्या ने अपने लुक स्लीवलेस एंबेलिश्ड ब्लाउज से स्टाइल किया है. उन्होंने कानों में झुमके और मांग टीका को किनारे रखकर चोकर सेट से खुद को कंप्लीट किया.