Delhi Metro: 5 माह बाद दौड़ी दिल्ली मेट्रो तो भावुक हुए लोग, बोले- ईश्वर करे, ये जिंदगी के फिर से पटरी...

Delhi Metro - 5 माह बाद दौड़ी दिल्ली मेट्रो तो भावुक हुए लोग, बोले- ईश्वर करे, ये जिंदगी के फिर से पटरी...
| Updated on: 07-Sep-2020 01:10 PM IST
Delhi Metro: दिल्ली समेत कई राज्यों में पांच महीने से ज्यादा समय के बाद आज मेट्रो की सेवाएं शुरू हुई हैं। दिल्ली-एनसीआर के लोगों के लिए तो यह लाइफलाइन जैसी है और मेट्रो के कई महीनों बाद शुरू होने से लोग बेहद भावुक हो गए हैं। लोगों की यह भावुकता तब दिखी जब दिल्ली मेट्रो रेल कारपोरेशन ने कुछ लोगों के खिलखिलाते चेहरों वाली तस्वीरें अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर पोस्ट की। इस ट्वीट के बाद तो जैसे दिल्ली-एनसीआर के लोगों के कमेंट्स की बाढ़ आ गई और लोग अपनी भावनाएं डीएमआरसी के इस पोस्ट पर कमेंट में डालने लगे। एक यूजर ने तो ये तक कह दिया कि मुझे नहीं पता था कि मेट्रो का चलने मेरे लिए इतना भावनात्मक होगा। हालांकि कुछ लोगों ने कोरोना के केस बढ़ने और मेट्रो के चलने को लेकर सवाल भी उठाए हैं। आगे पढ़ें लोगों ने क्या-क्या कमेंट्स किए....

एक यूजर ने लिखा तुम्हें दोबारा देख कर खुशी हुई। वहीं रोहित अग्रवाल नाम के यूजर ने लिखा गुड लक डीएमआरसी... यह बहुत चुनौतीपूर्ण है लेकिन हमें भरोसा है कि तुम पूरी जिम्मेदारी के साथ ख्याल रखोगे।

गौरव चांदना नाम के ट्विटर यूजर ने लिखा, ईश्वर करे, ये जिंदगी के फिर से पटरी पर लौटने की शुरुआत हो, सभी सुरक्षा का ध्यान रखें।  वहीं रजत परमार ने तंज भरे लहजे में लिखा, महिलाओं के साथ कोरोना के लिए भी सीट आरक्षित। कृपया अपनी व्यवस्था साथ लायें।

कई लोग टोकन की व्यवस्था न होने से और मेट्रो कार्ड कैसे रिचार्ज कराएं इसे लेकर भी काफी परेशान दिखे। कई लोगों ने कामना की है कि जल्द ही टोकन व्यवस्था शुरू हो जाए या फिर डीएमआरसी पैसे लेकर कार्ड रिचार्ज की व्यवस्था लाए। वहीं किसी ने बताया कि कई स्टेशनों पर मेट्रो के ज्यादा देर तक रुकने के चलते पहले के मुकाबले अब ट्रेन 20 मिनट तक ज्यादा समय ले रही है गंतव्य तक पहुंचने में, लेकिन लोग खुश हैं कि मेट्रो चलने लगी।

रमेश अग्रवाल नाम के एक यात्री ने ट्वीट किया कि, दिल्ली मेट्रो दिल से दिल तक! यह येलो लाइन, रेड लाइन, ब्लू लाइन नहीं है... यह हमारी लाइफलाइन है।

रिजवान नाम के यात्री ने लिखा, अगर जनता से जुड़ी सभी चीजें सामान्य रूप से चलने लगे तो महामारी को रोकना आसान हो जाएगा। जो लोग मेट्रो में जा रहे हैं वो इसी से वापस आएंगे। तो इस तरह से लोगों को ट्रेस करने में आसानी होगी।

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।