चूरू: सरदारशहर की अलग पहचान हो, सर्राफ परिवार जाेधपुरी पत्थराें से बनवा रहा दाे स्वागत द्वार

चूरू - सरदारशहर की अलग पहचान हो, सर्राफ परिवार जाेधपुरी पत्थराें से बनवा रहा दाे स्वागत द्वार
| Updated on: 14-Sep-2020 10:16 AM IST

सरदारशहर कस्बे की अलग पहचान हाे और इसमें प्रवेश करते ही लाेगाें काे सुंदरता का एहसास हाे, इसकाे लेकर फर्नीचर काराेबारी बृजमोहन सर्राफ व प्रहलाद सर्राफ कस्बे में प्रवेश करने वाले दाे स्थानाें पर लाखाें की लागत से स्वागत द्वार का निर्माण करवा रहे हैं। इनके निर्माण में प्रसिद्ध जाेधपुरी पत्थर काम में लिए जा रहे हैं। इससे इनकी सुंदरता अलग से ही दिखेगी।


हनुमानगढ़-तारानगर घूम चक्कर की ओर से शहर में प्रवेश करने वाली मुख्य सड़क व बीकानेर की ओर शहर में प्रवेश करने वाली सड़क पर ये दाे स्वागत द्वार बनवाए जा रहे हैं। निर्माण कार्य प्रगति पर हैं और जनवरी तक इनका निर्माण पूरा हाे जाएगा।

दाेनाें द्वार पर आकर्षक लाइट से हाेगी सजावट, पाैधे भी लगाए जाएंगे


भामाशाह परिवार के साेनू सर्राफ ने बताया कि घूम चक्कर पर 33 फीट ऊंचाई व 72 फीट चौड़ाई व बीकानेर राेड पर 25 फीट ऊंचाई व 42 फीट चौड़ाई के दाे स्वागत द्वार बनाए जा रहे हैं। निर्माण में जाेधपुरी पत्थर का उपयाेग किया जा रहा है। दाेनाें गेटाें पर आकर्षक लाइट से सजावट की जाएगी, जिससे रात में ये दाेनाें गेट दूर से ही दिखाई देंगे।


वहीं इनके आसपास डिवाइडर लगाकर फूलदार पाैधे भी लगवाए जाएंगे। अगर नगरपालिका सहयाेग करेगी ताे पुलिस थाने से आगे तक डिवाइडर बनवाकर पाैधे लगाए जाएंगे थे। दाेनाे गेट के पास की खाली जगहाें पर घास लगाकर छाेटा बगीचा भी तैयार किया जाएगा। जहां शाम के समय लाेग बैठ सकेंगे।


माता-पिता व भाई काे समर्पित करेंगे दाेनाें गेट : बृजमोहन व प्रहलाद सर्राफ ने बताया कि दाेनाें द्वार माता गीता देवी, पिता शिवप्रसाद व भाई देवकीनंदन (नंदलाल) काे समर्पित करेंगे। हालांकि दाेनाें गेट पर परिजनाें की मूर्तियाें नहीं लगाएंगे। दाेनाें पर वेलकम इन सरदाशहर लिखवाया जाएगा।

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।