देश: किसानों का आज भारत बंद, दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे किया जाम; गाज़ीपुर बॉर्डर भी बंद

देश - किसानों का आज भारत बंद, दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे किया जाम; गाज़ीपुर बॉर्डर भी बंद
| Updated on: 27-Sep-2021 11:01 AM IST
नई दिल्ली: केंद्र सरकार के नए कृषि कानूनों (New Farm Laws) के विरोध में किसान यूनियनों ने 27 सितंबर को भारत बंद (Bharat Bandh) का आह्वान किया है. इसे देखते हुए यूपी पुलिस ने सोमवार को कई हिस्सों में ट्रैफिक डाइवर्जन (Traffic Diversion) प्लान जारी किया है. लिहाजा सोमवार को घर से निकलने से पहले इस प्लान को ध्यान में जरूर रख लें. 

यूपी गेट

दिल्ली की तरफ से आने वाला सारा ट्रैफिक वाया महाराजपुर, सीमापुरी, तुलसी निकेतन से होते हुए आगे भेजा जाएगा.

लोनी बॉर्डर इंद्रापुरी

लोनी बॉर्डर की ओर से दिल्ली की ओर जाने वाले समस्त ट्रैफिक को वाया लोनी तिराहा, टीला मोड़, भोपुरा होकर दिल्ली की ओर भेजा जाएगा.

मोदीनगर राजचौपला

मेरठ की ओर से आने वाला समस्त ट्रैफिक परतापुर मेरठ से ही मेरठ-दिल्ली एक्सप्रेस वे पर मोड़ दिया जाएगा. मेरठ की ओर से आने वाला शेष ट्रैफिक कादराबाद मोहिद्दीनपुर से हापुड़ की ओर भेजा जाएगा. गाजियाबाद से मेरठ जाने वाला सारा ट्रैफिक मुरादनगर गंगनहर से निवाड़ी की ओर भेजा जाएगा.

डासना पेरिफेरल वे

यूपी पुलिस के मुताबिक सोमवार को हापुड़ और गाजियाबाद से पेरिफेरल वे पर ट्रैफिक नहीं चढ़ सकेगा. लोग डासना या नोएडा होकर अपनी मंजिल पर जा सकेंगे. वहीं नोएडा से आने वाला ट्रैफिक गाजियाबाद की ओर उतरकर एनएच-9 होकर अपनी मंजिल पर पहुंच सकेंगे.

हापुड़ चुंगी-सीबीआई एकेडमी

पुराने बस अड्डे की ओर से आने वाला सारा ट्रैफिक आरडीसी फ्लाई ओवर से उतरकर बायें मुड़कर वाया आरडीसी, हिंट चौराहा, आल्ट सेंटर, बिजली घर, एनडीआरएफ होते हुए हापुड़ की ओर जा सकेगा.

दुहाई पेरिफेरल टोल प्लाजा

मेरठ की ओर से आने वाला ट्रैफिक पेरिफेरल वे नहीं चढ़ सकेगा. उन्हें वाया एएलटी चौराहा, मेरठ तिराहा होकर अपनी मंजिल की ओर जाना होगा. दुहाई से कोई भी वाहन पेरिफेरल वे के जरिए डासना की ओर नहीं जा सकेगा. 

उधर दिल्ली पुलिस ने भी सोमवार के भारत बंद (Bharat Bandh) को देखते हुए दिल्ली के सीमावर्ती इलाकों में गश्त बढ़ा दी है. पुलिस अफसरों के अनुसार यूपी और हरियाणा से जुड़ी सीमाओं पर चौकसी बढ़ा दी गई है. दिल्ली में घुसने वाले हर वाहन की पूरी जांच की जा रही है.

दिल्ली में नहीं घुस सकेंगे प्रदर्शनकारी

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि सोमवार को दिल्ली में कड़ी सुरक्षा रहेगी. शहर की सीमाओं पर चल रहे तीन विरोध प्रदर्शन स्थलों से किसी भी प्रदर्शनकारी को दिल्ली में घुसने की अनुमति नहीं दी जाएगी. 

पुलिस उपायुक्त (नई दिल्ली) दीपक यादव ने कहा, ‘भारत बंद (Bharat Bandh) के मद्देनजर एहतियात के तौर पर सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम किए गए हैं. सीमावर्ती इलाकों में जांच चौकियों को मजबूत किया गया है. इंडिया गेट और विजय चौक समेत सभी महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों में पर्याप्त तैनाती रहेगी. सीमावर्ती इलाकों के गांवों से दिल्ली को जोड़ने वाली सभी सड़कों की कड़ी जांच की जाएगी.’

संयुक्त किसान मोर्चा ने बुलाया है भारत बंद

बताते चलें कि किसानों के आंदोलन की अगुवाई कर रही 40 से अधिक किसान यूनियनों के गठबंधन संयुक्त किसान मोर्चा (SKM) ने यह भारत बंद बुलाया है. SKM ने सभी राजनीतिक दलों से लोकतंत्र और संघवाद के सिद्धांतों की रक्षा के लिए किसानों के साथ खड़े होने का आग्रह किया था.

SKM ने बयान जारी कर कहा कि सोमवार का भारत बंद (Bharat Bandh) सुबह 6 बजे से शाम 4 बजे तक होगा. इस दौरान पूरे देश में सभी सरकारी और निजी कार्यालय, शैक्षणिक और अन्य संस्थान, दुकानें, उद्योग और वाणिज्यिक प्रतिष्ठान बंद रहेंगे. इसके साथ ही सार्वजनिक कार्यक्रम और अन्य  कार्यक्रम भी नहीं होंगे. हालांकि अस्पताल, मेडिकल स्टोर, राहत और बचाव कार्य सहित सभी आपातकालीन सेवाओं को इस बंद से छूट रहेगी. 

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।