राजस्थान / मूंग उत्पादक 63 केन्द्रों पर 10 प्रतिशत पंजीयन सीमा को बढ़ाया गया, किसान बुधवार से करा सकते है पंजीयन

Zoom News : Dec 03, 2019, 06:02 PM
जयपुर। प्रमुख शासन सचिव, सहकारिता नरेश पाल गंगवार ने मंगलवार को बताया कि बीकानेर, चूरू, श्रीगंगानगर, नागौर, सीकर, झुंझुनूं एवं जैसलमेर जिलों में क्रय केन्द्र की क्षमता के अनुसार कुछ केन्द्रों पर पंजीयन पूरा हो चुका है। उक्त जिलों में अधिक मूंग उत्पादन की स्थिति में 63 केन्द्रों पर पंजीयन की सीमा को 10 प्रतिशत और बढ़ाया गया है। उन्होंने बताया कि बुधवार, 4 दिसम्बर से इन जिलों में पंजीयन पुनः प्रारम्भ हो जाएगा।

गंगवार ने बताया कि 2 लाख 44 हजार किसानों ने समर्थन मूल्य पर मूंग, उडद, सोयाबीन एवं मूंगफली के लिए पंजीयन करा लिया है। उन्होंने बताया कि 327 खरीद केन्द्र स्थापित किये गये है। मूंग के लिए 1 लाख 25 हजार 671 किसानों ने पंजीयन कराया है। उन्होंने बताया कि इस निर्णय से मूंग के 63 केन्द्रों पर 6 हजार 732 किसानों को फायदा मिलेगा।

उन्होंने बताया कि राज्य में मूंग एवं मूंगफली की 227 केन्द्रों पर 2 दिसम्बर तक 43 हजार 269 किसानों से 81 हजार 939 मीट्रिक टन की मूंग एवं मूंगफली की खरीद हो चुकी है। जिसकी राशि 522.30 करोड़ रूपये है। उन्होंने बताया कि 28 हजार 546 किसानों को 341.10 करोड़ रूपये का भुगतान किया जा चुका है।

 प्रबंध निदेशक, राजफैड़, श्रीमती सुषमा अरोड़ा ने बताया कि किसानों को शीघ्र भुगतान हो इसके लिए वेयर हाउस ई-रिसिप्ट सेवा प्रारंभ की गई है। यह पहली बार हुआ है कि राज्य में यह पहली बार हो रहा है जब किसान द्वारा उपज बेचान करने के 3 से 4 दिवस के भीतर ही भुगतान सीधा उसके खाते में हो रहा है। उन्होंने बताया कि जिसमें से मूंग के लिए 58 हजार 230 व मूंगफली के लिए 24 हजार 274 किसानों को दिनांक आवंटित की जा चुकी है। उन्होंने बताया कि जहां-जहां से भी खरीद के नए प्रस्ताव प्राप्त हो रहे है। उस पर उचित कार्यवाही की जा रही है।

श्रीमती सुषमा अरोड़ा ने बताया कि 2 दिसम्बर तक 30 हजार 806 किसानों से 378.51 करोड़ रूपये मूल्य का 53 हजार 689 मीट्रिक टन मूंग एवं 12 हजार 463 किसानों से 143.79 करोड़ रूपये मूल्य की 28 हजार 250 मीट्रिक टन मूंगफली की खरीद की जा चुकी है। उन्होंने बताया कि किसानों से निर्बाध रूप से खरीद की जा रही है।

उन्होंने बताया कि किसानों की समस्या के समाधान हेतु राजफैड स्तर पर टोल फ्री हेल्पलाईन नम्बर 1800-180-6001 पर प्रातः 9 से 7 बजे तक किसान अपनी समस्याओं को हेल्पलाईन नम्बर पर दर्ज करा सकते हैं अथवा अपनी शिकायत/समस्या को लिखित में राजफैड मुख्यालय में स्थापित कॉल सेन्टर पर rajfed.kisansamadhan@gmail.com पर मेल भेज सकते है।

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER