स्पोर्ट्स / मलिंगा समेत 10 श्रीलंकाई क्रिकेटरों ने पाकिस्तान टूर पर जाने से किया इनकार

BBC : Sep 10, 2019, 09:09 AM
श्रीलंका की क्रिकेट टीम के 10 खिलाड़ियों ने सुरक्षा कारणों से पाकिस्तान के दौरे पर जाने से मना कर दिया है.

इनमें श्रीलंका की टी-20 टीम के कप्तान लसिथ मलिंगा और वन-डे टीम के कप्तान डिमुथ करुणारत्ने भी शामिल हैं.

मार्च 2009 में लाहौर में एक टेस्ट मैच के दौरान श्रीलंका टीम की बस पर हुए चरमपंथी हमले के बाद कई देशों की टीमों ने पाकिस्तान में खेलने से मना कर दिया है.

श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने बताया कि खिलाड़ियों को सुरक्षा के इंतज़ामों के बारे में बताते हुए कहा गया था कि पाकिस्तान के दौरे पर जाने या ना जाने का फ़ैसला खिलाड़ियों पर ही छोड़ दिया गया था.

बोर्ड ने बताया कि इसके बाद 10 खिलाड़ियों ने नहीं जाने का फ़ैसला किया.

27 सितंबर से शुरू होने वाले दौरे में श्रीलंकाई टीम को पाकिस्तान में तीन वन-डे और तीन टी-20 मैच खेलना था.

ये दौरा क्रिकेट मेज़बानी में अलग-थलग पड़े पाकिस्तान के लिए बड़ा अहम बताया जा रहा है.

वैसे 2009 के हमले के बाद श्रीलंका की टीम एक बार और पाकिस्तान जा चुकी है.

2017 में अक्तूबर में श्रीलंका ने लाहौर में एक टी-20 मैच खेला था.

मगर उस मैच में टीम की कप्तानी कर रहे थिसारा परेरा ने इस दफ़ा पाकिस्तान जाने से इनकार कर दिया है.

श्रीलंका को पाकिस्तान के साथ दो टेस्ट मैच भी खेलना है मगर उसकी तारीख़ और जगह का एलान अभी नहीं किया गया है.

हालाँकि श्रीलंका के खेल मंत्री हरिन फ़र्नांडो ने पाकिस्तान में टेस्ट मैच नहीं खेलना चाहिए और अगर खेलना है तो संयुक्त अरब अमीरात में खेलना चाहिए जहाँ पाकिस्तान कई टेस्ट सिरीज़ खेल चुका है.

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER