IPL Auction 2022 Live / 10 टीमें, 600 खिलाड़ी और 217 खाली जगह, कब, कहां और कैसे देखें नीलामी की LIVE Streaming

Zoom News : Feb 12, 2022, 09:28 AM
आईपीएल 2022 के लिए शनिवार और रविवार को बड़े स्तर पर नीलामी का आयोजन किया जाएगा। इसमें देश-दुनिया के 600 खिलाड़ी हिस्सा लेंगे। अंडर-19 वर्ल्ड कप में खेलने वाले 10 खिलाड़ियों के नाम नीलामी से एक दिन पहले लिस्ट में जोड़े गए हैं। 

10 नई टीमों के शामिल होने से इस बार अधिक खिलाड़ियों का चयन किया जाएगा और उसी हिसाब से पैसे भी जमकर लुटाए जाएंगे। नए सिरे से होने वाली नीलामी में कई स्टार खिलाड़ी भी उतरेंगे और अपनी किस्मत आजमाएंगे। इस हिसाब से नीलामी बेहद रोमांचक होने की उम्मीद है और सभी की नजर इसपर होगी। आइए जानते हैं नीलामी और प्रसारण से जुड़ी कुछ अहम जानकारियां।  

कब और कितने बजे आईपीएल 2022 की नीलामी होगी?

नीलामी का आयोजन 12 और 13 फरवरी को दोपहर 12 बजे से बेंगलूरू के होटल आईटीसी गार्डेनिया में होगा। 

कहां देख सकते हैं नीलामी का लाइव प्रसारण?

आईपीएल 2022 की नीलामी का प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स और डिज्नी हॉटस्टार पर किया जाएगा। 

नीलामी से पहले कितने खिलाड़ियों को रिटेन किया गया है?

पुरानी आठ टीमों द्वारा कुल 27 खिलाड़ियों को रिटेन किया गया है। इसके अलावा दो नई टीमें लखनऊ सुपर जाएंट्स और गुजरात टाइटन्स ने तीन-तीन खिलाड़ियों को अपने साथ जोड़ा यानी कुल 33 खिलाड़ी नीलामी में नहीं रहेंगे। 

कितने खिलाड़ियो पर लगाई जाएगी बोली और किस टीम में कितनी जगह और राशि बाकी है?

  • कुल खिलाड़ी: 600 (377 भारतीय, 223 विदेशी)
  • जगह बाकी: 217 (147 भारतीय, 70 विदेशी)
  • कुल बाकी राशि: 561.50 करोड़ रुपये
हर टीम कम से कम और ज्यादा से ज्यादा कितने खिलाड़ियों को चुन सकती है?

  • न्यूनतम खिलाड़ी: 18 (13 भारतीय, 5 विदेशी)
  • अधिकतम खिलाड़ी: 25 (17 भारतीय, 8 विदेशी)
नीलामी में कितने कैप्ड और अनकैप्ड खिलाड़ी होंगे शामिल?

नीलामी में 228 कैप्ड और 345 अनकैप्ड खिलाड़ी शामिल होंगे।

नीलामी में शामिल होने वाले सबसे युवा और उम्रदराज खिलाड़ी?

  • युवा खिलाड़ी: नूर अहमद (अफगानिस्तान, 17 साल)
  • उम्रदराज खिलाड़ी: इमरान ताहिर (दक्षिण अफ्रीका, 43 साल)
क्या नीलामी में इस्तेमाल होगा आरटीएम (राइट टू मैच) कार्ड? 

नहीं, इस बार आरटीएम (राइट टू मैच) कार्ड का इस्तेमाल नहीं होगा। आखिरी बार इसका इस्तेमाल 2018 में हुआ था।


SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER