IPL 2022 / शतक के सूखे में चले गए 100 मैच, आंकड़ों में देखिए कब से विराट कोहली का बल्ला है खामोश

Zoom News : Apr 20, 2022, 07:35 AM
IPL 2022 | लखनऊ सुपर जाइंट्स के खिलाफ आईपीएल 2022 के 31वें मुकाबले में भी विराट कोहली का बल्ला शांत रहा। दुष्मंता चमीरा चमीरा ने कोहली को पहली ही गेंद पर ऑफ साइड में फंसाया। कोहली का यह आईपीएल में 2017 के बाद पहला गोल्डन डक था, वहीं शतक के सूखे की यह उनकी 100वीं पारी थी। जी हां, 2019 में बांग्लादेश के खिलाफ पिंक बॉल टेस्ट में शतक लगाने के बाद विराट कोहली आईपीएल, टेस्ट, वनडे और टी20 मिलकर कुल 100 पारियां खेल चुके हैं मगर उनके शतक का सूखा खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है।

कोहली ने अपने आखिरी शतक के बाद 17 टेस्ट, 21 वनडे, 25 टी20 और 37 आईपीएल मैच खेल लिए हैं। कई बार वह इस दौरान उन्होंने 50 का तो आंकड़ा पार किया, मगर वह उसे शतक में तबदील नहीं कर पाए। विराट कोहली की किसमत इतनी खराब चल रही है कि आईपीएल में तो वह दो बार रन आउट भी हुए। 

बात मुकाबले की करें तो, आरसीबी ने पहले बल्लेबाजी करेत हुए कप्तान फाफ डु प्लेसी की 96 रनों की पारी के दम पर लखनऊ के सामने जीत के लिए 182 रनों का लक्ष्य रखा है। लखनऊ के लिए चमीरा और होल्डर ने 2-2 विकेट लिए। आरसीबी की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी। पावरप्ले में टीम ने अनुज रावत (4), विराट कोहली (0) और ग्लेन मैक्सवेल (23) के रूप में तीन विकेट खो दिए थे। विराट कोहली गोल्डन डक पर आउट हुए। 

इसके बाद प्रभुदेसाई ने कुछ देर कप्तान डु प्लेसी का साथ दिया मगर वह भी 10 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। 62 पर चौथा विकेट खोने के बाद ऐसा लग रहा था कि आरसीबी 150 तक भी नहीं पहुंच पाएगी, मगर तक शहबाज (26) ने डु प्लेसी के साथ पांचवे विकेट के लिए 70 रनों की साझेदारी कर टीम को मुश्किल से निकाला। डु प्लेसी आखिरी ओवर में 11 चौकों और दो छक्कों की मदद से 96 रन की पारी खेल कर आउट हुए। उनकी यह पारी किसी शतक से कम नहीं है। अंत में कार्तिक ने 8 गेंदों पर 13 रन बनाए।  

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER