अनोखा कारनामा / 11 साल की लड़की बन गयी मिसाल, नहीं थे जूते तो पैर में बैंडेज बांधकर दौड़ी, जीते तीन गोल्ड मेडल

AMAR UJALA : Dec 22, 2019, 01:54 PM
विशेष | कहते हैं कि अगर कुछ करने की ठान लो तो कोई भी बाधा आपका रास्ता नहीं रोक सकती है। फिलीपींस में भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला है। यहां एक 11 साल की बच्ची ने कुछ ऐसा कर दिखाया है, जिससे वह सोशल मीडिया पर स्टार बन गई है। दरअसल, बच्ची के पास पहनने के लिए जूते नहीं थे तो वह पैर में बैंडेज बांधकर रेस में दौड़ी और तीन गोल्ड मेडल जीत लिए। 

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इलोइलो प्रांत के स्थानीय स्कूल में इंटर स्कूल एथलीट्स मीट का आयोजन किया गया था। इस मीट में 400 मीटर, 800 मीटर और 1500 मीटर, तीन तरह के रेस कराए गए, जिसमें 11 वर्षीय रिया बुलोस ने बिना जूतों के हिस्सा लिया और तीनों वर्ग में स्वर्ण पदक जीतकर सबको चौंका दिया। 

प्रेडीरिक बी वैलेनजुएला की पोस्ट जब सोशल मीडिया पर वायरल हुई तो सैकड़ों लोग रिया की मदद के लिए आगे आ गए। एक व्यक्ति ने तस्वीरें शेयर कर नाइकी से भी मदद मांगी, जिसके बाद एक बास्केटबॉल स्टोर के मालिक ने ट्विटर यूजर्स से रिया बुलोस का नंबर मांगा और उस तक मदद पहुंचाई। 


SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER