Vikrant Shekhawat : Jun 04, 2021, 07:00 AM
राजस्थान में कोरोना की संक्रमण दर पिछले तीन दिनों से 3 फीसदी से नीचे बनी हुई है। राज्य में बीते 24 घंटे में 1,258 नए केस मिले हैं, जबकि 44 लोगों की मौत हो गई। 45 दिन बाद ऐसा हुआ है, जब राज्य में कोरोना से 50 से भी कम लोगों की मौत हुई है। राज्य में आज 10 ऐसे जिले है, जहां कोरोना के केस 10 से भी कम यानी सिंगल डिजीट में आए हैं।
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग से मिली रिपोर्ट देखें तो आज जयपुर में 340 नए संक्रमित केस मिले हैं। जयपुर में लगातार तीन दिन से केस बढ़ रहे हैं। एक जून को यहां 233 केस आए थे, जो 2 जून को बढ़कर 241 और आज ये 340 पर पहुंच गए। जयपुर के अलावा आज हनुमानगढ़ और अलवर ऐसे शहर हैं, जहां संक्रमण केस 100 या उससे ज्यादा मिले हैं।
15 जिलों में एक्टिव केस 500 से कमराज्य में आज एक्टिव केसों की संख्या कम होकर 27,408 पर आ गए। 33 में से 15 जिलों में एक्टिव केस 500 से कम हैं। सबसे कम 64 एक्टिव मरीज जालौर में, जबकि सबसे ज्यादा 5,716 जयपुर में हैं। राजस्थान की रिकवरी रेट भी 96 फीसदी से ज्यादा हो गई। रिकवरी रेट के मामले में राजस्थान पूरे देश में केन्द्र शासित प्रदेशों को छोड़ दे तो 8वें स्थान पर आता है।
17 जिलों में अब भी सप्ताहिक पॉजिटिविटी रेट 10 फीसदी से ज्यादाराज्य में पिछले एक सप्ताह (27 मई से 2 जून) तक की स्थिति देखें तो 17 ऐसे जिले हैं, जहां पॉजिटिविटी रेट (संक्रमण की दर) 10 फीसदी से ज्यादा बनी हुई है। इसमें सबसे ज्यादा स्थिति सवाई माधोपुर जिले की खराब है, जहां सप्ताहिक पॉजिटिविटी रेट 42 फीसदी के नजदीक रही, जबकि सबसे कम जालौर में 0।47 फीसदी रही। जालौर के अलावा प्रतापगढ़ और बूंदी में भी पिछले एक सप्ताह की संक्रमण दर 1 फीसदी से भी कम है।
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग से मिली रिपोर्ट देखें तो आज जयपुर में 340 नए संक्रमित केस मिले हैं। जयपुर में लगातार तीन दिन से केस बढ़ रहे हैं। एक जून को यहां 233 केस आए थे, जो 2 जून को बढ़कर 241 और आज ये 340 पर पहुंच गए। जयपुर के अलावा आज हनुमानगढ़ और अलवर ऐसे शहर हैं, जहां संक्रमण केस 100 या उससे ज्यादा मिले हैं।
15 जिलों में एक्टिव केस 500 से कमराज्य में आज एक्टिव केसों की संख्या कम होकर 27,408 पर आ गए। 33 में से 15 जिलों में एक्टिव केस 500 से कम हैं। सबसे कम 64 एक्टिव मरीज जालौर में, जबकि सबसे ज्यादा 5,716 जयपुर में हैं। राजस्थान की रिकवरी रेट भी 96 फीसदी से ज्यादा हो गई। रिकवरी रेट के मामले में राजस्थान पूरे देश में केन्द्र शासित प्रदेशों को छोड़ दे तो 8वें स्थान पर आता है।
17 जिलों में अब भी सप्ताहिक पॉजिटिविटी रेट 10 फीसदी से ज्यादाराज्य में पिछले एक सप्ताह (27 मई से 2 जून) तक की स्थिति देखें तो 17 ऐसे जिले हैं, जहां पॉजिटिविटी रेट (संक्रमण की दर) 10 फीसदी से ज्यादा बनी हुई है। इसमें सबसे ज्यादा स्थिति सवाई माधोपुर जिले की खराब है, जहां सप्ताहिक पॉजिटिविटी रेट 42 फीसदी के नजदीक रही, जबकि सबसे कम जालौर में 0।47 फीसदी रही। जालौर के अलावा प्रतापगढ़ और बूंदी में भी पिछले एक सप्ताह की संक्रमण दर 1 फीसदी से भी कम है।