News18 : Apr 27, 2020, 04:10 PM
जयपुर। राजस्थान (Rajasthan) में रविवार को कोविड-19 (COVID-19) के 13 नए मामले सामने आए हैं। इसे लेकर यहां कुल मामलों की संख्या बढ़कर 2234 हो गई है। प्रदेश में इस महामारी से अब तक 46 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं, राज्य में 669 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव और 313 लोग डिस्चार्ज हो चुके हैं। राजस्थान के स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी है।
कहां कितने मामले
राज्य में आए 2234 कोरोना मामलों में से जयपुर में 827, जोधपुर में 431, जोधपुर में ईरान से आए 61 लोग शामिल, कोटा में 162, अजमेर में 124, भरतपुर में 110, टोंक में 123, बांसवाड़ा में 62, नागौर में 113, बीकानेर में 37, झुन्झुनूं में 42, जैसलमेर में 35, भीलवाड़ा में 34, झालावाड़ में 39, दौसा में 21, चूरू में 14, हनुमानगढ में 11, अलवर में 7, सवाई माधोपुर में 8, डूंगरपुर में 6, धौलपुर में 5, सीकर में 5, उदयपुर में 5, करौली में 3, पाली में 3, बाड़मेर और प्रतापगढ़ में 2-2, चित्तौड़गढ़ और राजसमन्द में 1-1 पॉजिटिव केस हैं।देश में कुल 27892 मामले
देश में तेजी से बढ़ रहे कोरोना वायरस के संक्रमण ने कई राज्यों में एक हजार से ज्यादा लोगों पर असर किया है। स्वास्थ्य मंत्रालय की ताजा जानकारी के मुताबिक, देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 27892 हो गई है। इनमें से 20835 एक्टिव केस हैं। कोरोना से अब तक 872 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं, 6184 लोग ठीक भी हुए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक पिछले 24 घंटे में देशभर में 47 लोगों की कोरोना वायरस संक्रमण से मौत हो चुकी है, वहीं इस दौरान करीब 1,975 नए मामले सामने आए हैं। मंत्रालय ने कहा कि देश में कोविड-19 से संक्रमित 20,177 मरीजों का इलाज चल रहा है, वहीं 5,913 मरीजों को स्वस्थ होने के बाद अस्पतालों और स्वास्थ्य केंद्रों से छुट्टी दी जा चुकी है। एक दिन में मौत के 45 मामलों में महाराष्ट्र में 22, राजस्थान में आठ, मध्य प्रदेश में सात, गुजरात में छह और दिल्ली, उत्तर प्रदेश, जम्मू कश्मीर तथा तमिलनाडु से एक-एक व्यक्ति की मौत हुई। अब तक मौत के कुल 824 मामलों में सर्वाधिक महाराष्ट्र से आए हैं जिनकी संख्या 323 है, इसके बाद गुजरात से 133, मध्य प्रदेश से 99, दिल्ली से 54, राजस्थान से 46 और आंध्र प्रदेश से 31 रोगियों की मौत के मामले आए हैं।मंत्रालय ने बताया कि उत्तर प्रदेश में 27 लोगों की मौत हुई, तेलंगाना में 26 लोगों की, तमिलनाडु में 23 की और कर्नाटक तथा पश्चिम बंगाल में 18-18 लोगों की मौत हुई है।
कहां कितने मामले
राज्य में आए 2234 कोरोना मामलों में से जयपुर में 827, जोधपुर में 431, जोधपुर में ईरान से आए 61 लोग शामिल, कोटा में 162, अजमेर में 124, भरतपुर में 110, टोंक में 123, बांसवाड़ा में 62, नागौर में 113, बीकानेर में 37, झुन्झुनूं में 42, जैसलमेर में 35, भीलवाड़ा में 34, झालावाड़ में 39, दौसा में 21, चूरू में 14, हनुमानगढ में 11, अलवर में 7, सवाई माधोपुर में 8, डूंगरपुर में 6, धौलपुर में 5, सीकर में 5, उदयपुर में 5, करौली में 3, पाली में 3, बाड़मेर और प्रतापगढ़ में 2-2, चित्तौड़गढ़ और राजसमन्द में 1-1 पॉजिटिव केस हैं।देश में कुल 27892 मामले
देश में तेजी से बढ़ रहे कोरोना वायरस के संक्रमण ने कई राज्यों में एक हजार से ज्यादा लोगों पर असर किया है। स्वास्थ्य मंत्रालय की ताजा जानकारी के मुताबिक, देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 27892 हो गई है। इनमें से 20835 एक्टिव केस हैं। कोरोना से अब तक 872 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं, 6184 लोग ठीक भी हुए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक पिछले 24 घंटे में देशभर में 47 लोगों की कोरोना वायरस संक्रमण से मौत हो चुकी है, वहीं इस दौरान करीब 1,975 नए मामले सामने आए हैं। मंत्रालय ने कहा कि देश में कोविड-19 से संक्रमित 20,177 मरीजों का इलाज चल रहा है, वहीं 5,913 मरीजों को स्वस्थ होने के बाद अस्पतालों और स्वास्थ्य केंद्रों से छुट्टी दी जा चुकी है। एक दिन में मौत के 45 मामलों में महाराष्ट्र में 22, राजस्थान में आठ, मध्य प्रदेश में सात, गुजरात में छह और दिल्ली, उत्तर प्रदेश, जम्मू कश्मीर तथा तमिलनाडु से एक-एक व्यक्ति की मौत हुई। अब तक मौत के कुल 824 मामलों में सर्वाधिक महाराष्ट्र से आए हैं जिनकी संख्या 323 है, इसके बाद गुजरात से 133, मध्य प्रदेश से 99, दिल्ली से 54, राजस्थान से 46 और आंध्र प्रदेश से 31 रोगियों की मौत के मामले आए हैं।मंत्रालय ने बताया कि उत्तर प्रदेश में 27 लोगों की मौत हुई, तेलंगाना में 26 लोगों की, तमिलनाडु में 23 की और कर्नाटक तथा पश्चिम बंगाल में 18-18 लोगों की मौत हुई है।