AajTak : Apr 04, 2020, 12:38 PM
कोरोना अलर्ट: दुनियाभर में कोरोना वायरस महामारी की वजह से जान गंवाने वाले लोगों की संख्या 58,900 से अधिक हो गई है। कोरोना की वजह से अपने परिजनों को खोने वाले कई लोगों को भयंकर दुख का सामना करना पड़ रहा है क्योंकि कई लोगों को अंतिम संस्कार में भी भाग लेने की इजाजत नहीं मिल पा रही है।
कोरोना मरीजों को आइसोलेशन में रखे जाने की वजह से आखिरी वक्त में भी परिजनों को मिलने की अनुमति नहीं दी जाती। इटली ने तो अंतिम संस्कार के कार्यक्रमों पर रोक लगा दी है। वहीं, कई बार परिजनों में भी कोरोना के लक्षण दिखने लगते हैं। इस वजह से उन्हें भी आइसोलेशन में रख दिया जाता है।वहीं, ब्रिटेन में सबसे कम उम्र में कोरोना से जान गंवाने वाले 13 साल के लड़के की मां और 6 भाई-बहनों को भी आइसोलेशन में रखा गया है। इसलिए जब सोमवार को ब्रिक्सटन में रहने वाले इस्माइल मोहम्मद अब्दुलवहब की मौत हुई तो मां अंतिम संस्कार ऑनलाइन ही देख सकी।डेली मेल की रिपोर्ट के मुताबिक, इस्माइल के अंतिम संस्कार में कुछ रिश्तेदारों को भाग लेने का मौका मिला, लेकिन इस दौरान उन्हें प्रोटेक्टिव सूट पहनाया गया था और 2 मीटर की दूरी पर रहने को कहा गया था।
इस्माइल के कोरोना से मौत होने के बीच उसकी मां और 6 भाई-बहनों में से दो में कुछ लक्षण पाए गए हैं, इसलिए सभी को घर में ही आइसोलेशन में रखा गया है। ब्रिटेन में कोरोना संक्रमण के मामले अब तेजी से बढ़ रहे हैं।हॉस्पिटल में इलाज के दौरान इस्माइल की मौत हो गई थी। ब्रिटेन में अब तक 38,000 से अधिक लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं और इनमें गंभीर रूप से बीमार होने वाले लोगों में 60 फीसदी 60 साल से अधिक उम्र के हैं। लेकिन बीते कुछ दिनों में कई युवाओं की भी कोरोना से मौत होने की खबर आई है।ब्रिटेन में 19 साल के लुका डी निकोला, 33 साल की पूजा शर्मा, 26 साल के जोश यंगमैन और 28 साल के एडम हार्किन्स की भी कोरोना से मौत हो गई है। वहीं, WHO के प्रमुख ने भी कुछ दिन पहले कहा था कि कोरोना से युवा भी सुरक्षित नहीं हैं।
कोरोना मरीजों को आइसोलेशन में रखे जाने की वजह से आखिरी वक्त में भी परिजनों को मिलने की अनुमति नहीं दी जाती। इटली ने तो अंतिम संस्कार के कार्यक्रमों पर रोक लगा दी है। वहीं, कई बार परिजनों में भी कोरोना के लक्षण दिखने लगते हैं। इस वजह से उन्हें भी आइसोलेशन में रख दिया जाता है।वहीं, ब्रिटेन में सबसे कम उम्र में कोरोना से जान गंवाने वाले 13 साल के लड़के की मां और 6 भाई-बहनों को भी आइसोलेशन में रखा गया है। इसलिए जब सोमवार को ब्रिक्सटन में रहने वाले इस्माइल मोहम्मद अब्दुलवहब की मौत हुई तो मां अंतिम संस्कार ऑनलाइन ही देख सकी।डेली मेल की रिपोर्ट के मुताबिक, इस्माइल के अंतिम संस्कार में कुछ रिश्तेदारों को भाग लेने का मौका मिला, लेकिन इस दौरान उन्हें प्रोटेक्टिव सूट पहनाया गया था और 2 मीटर की दूरी पर रहने को कहा गया था।
इस्माइल के कोरोना से मौत होने के बीच उसकी मां और 6 भाई-बहनों में से दो में कुछ लक्षण पाए गए हैं, इसलिए सभी को घर में ही आइसोलेशन में रखा गया है। ब्रिटेन में कोरोना संक्रमण के मामले अब तेजी से बढ़ रहे हैं।हॉस्पिटल में इलाज के दौरान इस्माइल की मौत हो गई थी। ब्रिटेन में अब तक 38,000 से अधिक लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं और इनमें गंभीर रूप से बीमार होने वाले लोगों में 60 फीसदी 60 साल से अधिक उम्र के हैं। लेकिन बीते कुछ दिनों में कई युवाओं की भी कोरोना से मौत होने की खबर आई है।ब्रिटेन में 19 साल के लुका डी निकोला, 33 साल की पूजा शर्मा, 26 साल के जोश यंगमैन और 28 साल के एडम हार्किन्स की भी कोरोना से मौत हो गई है। वहीं, WHO के प्रमुख ने भी कुछ दिन पहले कहा था कि कोरोना से युवा भी सुरक्षित नहीं हैं।