विश्व / दुबई में रहने वाली 13 साल की भारतीय लड़की ने जीता चाइल्ड प्रोडिजी अवॉर्ड

AMAR UJALA : Jan 04, 2020, 07:26 AM
दुबई में रहने वाली भारतीय मूल की 13 साल की लड़की सुचेता सतीश ने शुक्रवार को ‘100 ग्लोबल चाइल्ड प्रोडिजी अवॉर्ड’ जीता। सुचेता 120 भाषाओं में गाना गा सकती है। खलीज टाइम्स के मुताबिक, सुचेता को दुबई इंडियन हाईस्कूल की कोकिला के रूप में जाना जाता है। 

उसने गायन श्रेणी में जीत हासिल की है। यह अवॉर्ड नृत्य, संगीत, कला, लेखन, अभिनय, मॉडलिंग, विज्ञान, नवाचार, खेल आदि में बच्चों की प्रतिभा को सामने लाने का मंच है। यह पुरस्कार डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम इंटरनेशनल फाउंडेशन और एआर रहमान द्वारा समर्थित है।

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER