जम्मू-कश्मीर / कश्मीर में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में 3 आतंकी ढेर, 1 ने किया आत्मसमर्पण

Zoom News : May 06, 2021, 03:13 PM
शोपियां: जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) के शोपियां में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी (Shopian Encounter) मिली है. सुरक्षाबलों ने गुरुवार तड़के साउथ कश्मीर में एनकाउंटर में 3 आतंकियों को मार (Security Forces Killed Terrorists) गिराया. आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ अभी जारी है.

आतंकी संगठन अल-बदर के 3 आतंकी ढेर

जानकारी के मुताबिक, मुठभेड़ में मारे गए आतंकवादी आतंकी संगठन अल-बदर (Al-Badar) के हैं. 3-4 आतंकी सुरक्षाबलों के ट्रैप में फंस गए. ये ज्वाइंट ऑपरेशन 44 राष्ट्रीय राइफल्स और एसओजी ने किया है.

एक आतंकी ने किया सरेंडर

कश्मीर जोन पुलिस के अधिकारी ने जानकारी देते हुए कहा कि सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच एनकाउंटर शोपियां के किनिगाम इलाके में हुआ. हाल ही में आतंकी बने तौसीफ अहमद ने सुरक्षाबलों के सामने हथियार डाल दिए और सरेंडर कर दिया है. इसके अलावा मुठभेड़ में 3 आतंकी मारे गए. सर्च ऑपरेशन जारी है.

गौरतलब है कि कश्मीर में शांति से आतंकी संगठन बौखला गए हैं. इसीलिए वो बार-बार घाटी में आतंक फैलाने की कोशिश करते हैं. लेकिन इससे पहले कि आतंकी अपने मंसूबों में कामयाब होते, सुरक्षाबलों ने उन्हें मार गिराया.

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER