Cricket / आखिरी ओवर में चाहिए थे 35 रन, बल्लेबाज ने 6 छक्के जड़कर दिलाई जीत, Video

Zoom News : Jul 17, 2021, 04:45 PM
Delhi: टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर युवराज सिंह के 6 छक्कों को कौन भूल सकता है। उन्होंने 2007 के टी20 वर्ल्ड कप में इंग्लैंड के खिलाफ ये कारनामा किया था। युवराज के अलावा कई और बल्लेबाज ऐसे हैं जो ये काम कर चुके हैं। इस लिस्ट में नया नाम आयरलैंड के जॉन ग्लास का जुड़ चुका है।जॉन ग्लास ने लोकल टूर्नामेंट में एक ही ओवर में 6 छक्के जड़ दिए। 21 साल के जॉन ग्लास लगान वैली स्‍टील्‍स टी-20 ट्रॉफी के फाइनल मुकाबले में नॉर्दर्न आयरिश क्लब बालीमेना के लिए खेलते हुए ये कारनामा किया। 

जॉन ग्लास की इस बल्लेबाजी से बालीमेना ने क्रेगाघो के खिलाफ जीत दर्ज की। ग्लास ने ये कारनामा पारी के आखिरी ओवर किया। 


आखिरी ओवर में चाहिए थे 35 रन

आखिरी ओवर में 6 छक्के मारने वाले ग्लास ने इस मैच में नाबाद 87 रनों की पारी खेली। पहले बल्लेबाजी करते हुए क्रेगाघो की टीम ने 7 विकेट खोकर 147 रन बनाए थे। 

जवाब में बालीमेना ने 7 विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर लिया। बालीमेना को आखिरी ओवर में 35 रन चाहिए थे, तभी ग्लास ने 6 छक्के मारकर मैच खत्म कर दिया।  

इस मैच में जॉन के 6 छक्के मारने से पहले उनके बड़े भाई सैम ग्लास ने भी एक बड़ा कमाल किया। सैम ने मैच में हैट्रिक चटकाई। इस मैच में उन्होंने सिर्फ 5 रन देकर 3 विकेट चटकाए। 

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER