देश / कर्नाटक में दर्ज हुआ ओमीक्रॉन वैरिएंट का तीसरा मामला, दक्षिण अफ्रीका से लौटा है मरीज़

Zoom News : Dec 12, 2021, 05:49 PM
नई दिल्ली: देश में ओमिक्रॉन वैरिएंट के केसेज तेजी से बढ़ रहे हैं। आंध्र प्रदेश में यहां का पहला ओमिक्रॉन से संक्रमित मरीज मिला। वहीं चंडीगढ़ और कर्नाटक में भी ओमिक्रॉन संक्रमित के मिलने के बाद भारत में इस वैरिएंट के कुल मरीजों की संख्या 36 हो गई है। आंध्र प्रदेश का मरीज आयरलैंड जबकि चंडीगढ़ का मरीज इटली से भारत आया है। वहीं कर्नाटक में दक्षिण अफ्रीका से आया 34 वर्षीय शख्स इस वैरिएंट से संक्रमित पाया गया है।

आंध्र प्रदेश में ओमिक्रॉन का पहला मामला

आंध्र प्रदेश में रविवार को ओमिक्रॉन वैरिएंट का पहला मामला सामने आया। यहां आयरलैंड से आया 34 वर्षीय शख्स इस वैरिएंट से संक्रमित पाया गया है। अभी तक यहां पर आने वाले कुल 15 यात्री कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। इन सभी का स्वाब सैंपल जीनोम टेस्टिंग के लिए भेजा गया है। इसकी रिपोर्ट आने के बाद ही यह स्पष्ट होगा कि यह ओमिक्रॉन वैरिएंट से संक्रमित हैं या नहीं। वहीं कर्नाटक में दक्षिण अफ्रीका से आया युवक इस वैरिएंट से संक्रमित मिला है। इस शख्स को आइसोलेट करके उसका इलाज किया जा रहा है। वहीं उसके पांच प्राइमरी और 15 सेकंडरी कांटैक्ट्स को ट्रैस किया जा रहा है। कर्नाटक के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. सुधाकर के ने बताया कि इनका सैंपल भी टेस्टिंग के लिए भेजा गया है।

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER