करौली / तालाब में 4 बच्चों की डूबने से मौत, शव रात 12:30 बजे मिले

Dainik Bhaskar : Jun 01, 2019, 08:20 PM
करीब साढ़े बारह बजे चारों बच्चों के शव तलाश कर बाहर निकाल लिए

करौली।  जिले के लांगरा के सांकड़ा गांव में नहाने गए चार बच्चों की डूबने से मौत हो गई। ये चारों बच्चे शुक्रवार शाम को घर से निकले थे। रात तक घर नहीं लौटने पर परिवार वालों व रिश्तेदारों ने तलाशना शुरू किया। इसी दौरान किसी ने बताया कि बच्चे नहाने के लिए तलाब की ओर जाते हुए देखे गए। तभी परिजन तालाब के पास पहुंचे, जहां बच्चों के कपड़े तालाब के बाहर पड़े मिले। रात 11:45 बजे तालाब में बच्चों की तलाश शुरू की। करीब साढ़े बारह बजे चारों बच्चों के शव तलाश कर बाहर निकाल लिए। शवों को करौली के जिला अस्पताल में रखा गया। शनिवार सुबह उनका पोस्टमार्टम होगा। लांगरा थाना प्रभारी गिर्राज प्रसाद ने बताया कि मरने वालों में मोनू पुत्र हर विलास उम्र 9 वर्ष, मिट्ठू पुत्र हरविलास 6 वर्ष, कपिल पुत्र वीर सिंह उम्र 9 वर्ष और हिम्मत पुत्र वीर सिंह उम्र 5 वर्ष शामिल है। बालको की मौत की सूचना पर गांव में मातम पसर गया। लांगरा थाना प्रभारी, एसडीएम व डीएसपी मौके पर पंहुंचे। 

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER