नई दिल्ली / पॉप-अप कैमरा वाले 4 स्मार्टफोन; एक जैसा डिस्प्ले और फीचर्स, लेकिन कीमत में अंतर

Dainik Bhaskar : Jul 20, 2019, 11:34 PM
भारतीय टेक बाजार में अब पॉप-अप सेल्फी कैमरा वाले स्मार्टफोन की भरमार हो चुकी है। इसे सबसे पहले वीवो ने अपने वी15 हैंडसेट में लॉन्च किया था। जिसके बाद कई कंपनियां ऐसे कैमरा वाले स्मार्टफोन लेकर आ चुकी हैं। अब लो बजट से लेकर मिड रेंज और प्रीमियम कैटेगरी तक के स्मार्टफोन में पॉप-अप कैमरा दिया है। रेडमी ने अपनी न्यू के (K) सीरीज में भी पॉप-अप कैमरा का इस्तेमाल किया है। ऐसे में हम यहां ऐसे चार पॉप-अप कैमरा वाले फोन का कम्पेरिजन कर रहे हैं।

पॉप-अप कैमरा का फायदा

पॉप-अप कैमरा का सबसे बड़ा फायदा ये है कि इससे फोन का डिस्प्ले एरिया बढ़ जाता है। यानी नॉच या ड्यू ड्रॉप डिस्प्ले की जरूरत नहीं होती। इतना ही नहीं, पंच होल डिस्प्ले भी नहीं देना पड़ता। इससे यूजर को फुल व्यू और बेजल लेस डिस्प्ले स्क्रीन मिलती है। जिससे उसका गेमिंग एक्सपीरियंस भी बेहतर होता है।

पॉप-अप कैमरा का रिव्यू

ये सभी स्मार्टफोन पॉप-अप सेल्फी कैमरा के साथ आते हैं। रेडमी K20 में 20 मेगापिक्सल का कैमरा दिया है, जो कैमरा पिक्सल साइज 0.8 माइक्रोमीटर है। वहीं, इसका अपर्चर F2.2 है। ये टॉप-लेफ्ट में प्लेस किया गया है। दूसरी तरफ, रियलमी एक्स में 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया है। इसका अपर्चर F2.0 और कैमरा पिक्सल साइज 1.0 माइक्रोमीटर है। वीवो V15 में 32 मेगापिक्सल का पॉप-अप कैमरा दिया है। जिसका अपर्चर F2.0 और कैमरा पिक्सल साइज 0.8 माइक्रोमीटर है। ये टॉप-राइट में प्लेस किया गया है। इधर, ओप्पो F11 Pro में 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया है। इसका अपर्चर F2.0 और कैमरा पिक्सल साइज 1.0 माइक्रोमीटर है। कैमरा फोन के टॉप-सेंटर में है।

रियर कैमरा का रिव्यू

रेडमी K20 में कंपनी ने 48+13+8 मेगापिक्सल का ट्रिपल रियर कैमरा का सेटअप किया है। इनके कैमरा पिक्सल साइज क्रमशः 0.8, 1.12, 1.12 माइक्रोमीटर है। वहीं, रियलमी एक्स में 48+5 मेगापिक्सल का डुअल रियर कैमरा दिया है। इनका अपर्चर क्रमशः f/1.7 और f/2.4 है। वीवो V15 में 12+8+5 का ट्रिपल रियर कैमरा दिया है। इनके अपर्चर क्रमशः f/1.8, f/2.2 और f/2.4 है। वहीं, ओप्पो F11 Pro में 48+5 मेगापिक्साल डुअल रियर कैमरा दिया है। इसका कैमरा अपर्चर f/1.8 और f/2.4 है।

स्मार्टफोन का प्रोसेसर

रेडमी K20 में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 730 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर दिया है, वहीं एड्रिनो 618 है। रियलमी एक्स में क्वालकॉम का ही स्नैपड्रैगन 710 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर दिया है। जिसका एड्रिनो 616 है। दूसरी तरफ, वीवो V15 और ओप्पो F11 Pro दोनों स्मार्टफोन में मीडियाटेक हीलियो P70 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर दिया है।

रैम और इंटरनेल स्टोरेज

रेडमी K20 को कंपनी ने सिंगल वैरिएंट में लॉन्च किया है। इसमें 6GB रैम और 64GB स्टोरेज दिया है। दूसरी तरफ, रियलमी एक्स 4/6GB रैम और 128GB स्टोरेज आता है। वीवो V15 और ओप्पो F11 Pro में भी 6GB और 8GB रैम वैरिएंट आते हैं। वहीं, इसमें 64GB का स्टोरेज दिया है। इनका स्टोरेज माइक्रो SD कार्ड की मदद से भी बढ़ाया जा सकता है।

बैटरी और ओएस

रेडमी K20 में 4000mAh की बैटरी दी है, जो 18 वॉट के फास्ट चार्जर को सपोर्ट करती है। रियलमी X में 3765mAh की बैटरी दी है, जो 20 वॉट के फास्ट चार्जर को सपोर्ट करती है। ये 30 मिनट में 55% तक चार्ज हो जाती है। वीवो V15 में 4000mAh की बैटरी दी है, ये भी फास्ट चार्जर को सपोर्ट करती है। वहीं, ओप्पो F11 Pro में 4000mAh की बैटरी दी है, ये 20 वॉट की फास्ट चार्जर को सपोर्ट करती है। ये सभी स्मार्टफोन एंड्रॉयड 9.0 पाई ऑपरेटिंग सिस्टम पर रन करते हैं। वहीं, इनमें कंपनी ने अपना ओएस भी दिया है।


SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER