Delhi / दिल्ली में कोरोना से 40 मरीजों की मौत, 27561 नए मामले; संक्रमण दर 26%

Zoom News : Jan 12, 2022, 09:26 PM
Delhi | दिल्ली में कोरोना के मामलों के साथ संक्रमण की दर लगातार बढ़ रही है। बुधवार को यह आंकड़ा 26 फीसदी के करीब पहुंच गई। हीं, दिल्ली में बीते 24 घंटे में 40 कोरोना मरीजों की मौत हो गई, जो 11 जून 2020 के बाद सबसे अधिक है। इतना ही नहीं कोरोना के सक्रिय मरीजों का आंकड़ा 87 हजार के ऊपर चला गया है।

दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, बुधवार को कोरोना के 27,561 नए मामले सामने आए थे जबकि 14,957 मरीजों को छुट्टी दी गई। दिल्ली में अबतक 16,17,716 लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं। इनमें से 15,05,031 मरीज ठीक हो गए हैं। वहीं 25,240 मरीज दम तोड़ चुके हैं। दिल्ली में कोरोना से मृत्युदर घटकर 1.56 फीसदी हो गया है।

सक्रिय मरीज 87,445 हुए

विभाग के अनुसार दिल्ली में कोरोना के सक्रिय मरीज बढ़कर 87,445 हो गए हैं। इनमें से होम आइसोलेशन में 56,991 मरीज, कोविड केयर सेंटर में 590 मरीज, कोविड हेल्थ सेंटर में 39 मरीज और दिल्ली के विभिन्न अस्पतालों में 2264 मरीज भर्ती हैं।

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER