Indian Railway / भारतीय रेलवे ने दुनिया की पहली हॉस्पिटल ट्रेन बनाकर रचा इतिहास

Zoom News : Jan 03, 2021, 10:51 PM
Indian Railway: भारतीय रेलवे ने दुनिया की पहली हॉस्पिटल ट्रेन बनाकर इतिहास रच दिया है। रेल मंत्रालय के अनुसार लाइफलाइन एक्सप्रेस भारत की एकमात्र और दुनिया की पहली हॉस्पिटल ट्रेन है। इसका मुख्य उद्देश्य दूर-दराज और दुर्गम इलाकों में चिकित्सकीय सहायता पहुंचाना है।

यह एक तरह से ट्रेन में बना पहला मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल है। इस ट्रेन में मरीज के इलाज के लिए पूरी सुविधाएं हैं। लाइफलाइन एक्सप्रेस में मरीजों के लिए मुफ्त में इलाज की व्यवस्था है। इस ट्रेन में तकनीक युक्त सुविधाएं मौजूद हैं। इसका मुख्य उद्देश्य ग्रामीण इलाकों में अच्छे इलाज की सुविधाएं मुहैया कराना है।

इस ट्रेन में दो आधुनिक ऑपरेशन थियेटर भी हैं। इसके अलावा ट्रेन में मेडिकल स्टाफ रूम और पांच ऑपरेटिंग टेबल समेत तमाम सुविधाएं उपलब्ध हैं। लाइफलाइन एक्सप्रेस ट्रेन असम के बदरपुर स्टेशन पर तैनात है।

इस ट्रेन को इम्पैक्ट इंडिया फाउंडेशन भारतीय रेलवे के साथ मिलकर बनाई है। इसमें सात डिब्बे हैं। ये खास ट्रेन भारत के अलग-अलग हिस्सों से गुजरेगी। कोरोना महामारी के दौर में यह पहल सबसे अधिक प्रभावी मानी जा रही है।

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER