तमिलनाडु / पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट, 3 किमी. दूर तक सुनाई दी आवाज, 7 महिलाओं सहित 9 की मौत

asianet news : Sep 04, 2020, 03:23 PM
चेन्नई. तमिलनाडु में पटाखे की एक फैक्ट्री में ब्लास्ट हो गया। हादसे में 9 लोगों की मौत हो गई। चार लोग बुरी तरह से जख्मी हैं। पुलिस के मुताबिक, जांच की जा रही है कि किस वजह से विस्फोट हुआ। फैक्ट्री तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई से 190 किलोमीटर दूर कुड्डालोर में है।

3 किमी. दूर तक सुनाई दी आवाज, पूरी बिल्डिंग गिर गई

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 3 किलोमीटर तक धमाके की आवाज सुनाई दी। धमाका इतना तेज था कि पूरी की पूरी बिल्डिंग ही गिर गई। मौके पर पुलिस और फायर फाइटर्स पहुंचकर घायलों को निकाल रहे हैं। पुलिस ने घटना के कारण की जांच शुरू कर दी है। खबर है कि बिल्डिंग के मालिक की भी मौत हो गई।

घटनास्थल की हालत देखकर लगता है कि यहां पर अस्थायी शेल्टर डाला गया था। धमाके के बाद सब उड़ गया है। स्थानीय लोग मौके पर मौजूद हैं। 

मृतकों में 7 महिलाएं शामिल

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ब्लास्ट में मरने वालों में 7 महिलाएं भी शामिल हैं। पुलिस के मुताबिक, फैक्ट्री के मालिक सी गांधीमथी, उसकी बेटी और 7 महिलाएं दिवाली के लिए पटाखे बनाने के लिए पहुंचे थे। इस यूनिट को जल्द ही बनाया गया था।

अचानक हुए धमाके में गांधीमथी सहित पांच महिलाओं की मौके पर ही मौत हो गई। दो महिलाओं ने अस्पताल में दम तोड़ दिया।

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER