नई दिल्ली / 5.15-इंच टचस्क्रीन वाला स्मार्टफोन जैसा ऑडियो प्लेयर, 4000GB तक बढ़ा सकते हैं स्टोरेज

Dainik Bhaskar : Jul 23, 2019, 12:09 AM
चीनी ऑडियो ब्रांड फिओ (Fiio) ने भारत में अपना नया हाई रिजोल्यूशन ऑडियो प्लेयर M11 लॉन्च कर दिया है। ये कंपनी का अब तक का सबसे एडवांस ऑडियो प्लेयर भी है। इसकी कीमत 39,990 रुपए है। ये वायर्ड और वायरलेस दोनों तरह की कनेक्टिविटी के साथ आता है। ये सभी तरह के हाई-रिजोल्यूशन ऑडियो फॉर्मेट को सपोर्ट करता है। इसमें टचस्क्रीन डिस्प्ले दिया है और ये किसी स्मार्टफोन की तरह नजर आता है। कस्टमर्स इस कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट के साथ अमेजन से खरीद सकते हैं।

सभी ऑडियो फॉर्मेट को करेगा सपोर्ट

फिओ M11 में डुअल-DAC सेटअप दिया है, जो दो AKM AK4493 डिजिटल-एनालॉग कन्वर्टर्स पावर ऑडियो आउटपुट के साथ आता है। DAC 32-बिट/ 384kHz हाई-रिडोल्यूशन ऑडियो को सपोर्ट करता है। ये DSD256, DXD, एपल लॉसलैस, AIFF, FLAC, WAV, और WMA लॉसलैस फॉर्मेट को सपोर्ट कता है। वहीं, कम्प्रेस्ड फॉर्मेट जैसे MP3, OGG, WMA और AAC को भी सपोर्ट करता है।

इसमें सैमसंग Exynos 7872 प्रोसेसर दिया है। M11 में 5.15-इंच की 18:9 HD-रिजोल्यूशन (720x1440 पिक्सल) टचस्क्रीन दी है। ये नेविगेशन और विजुअल केस के साथ आती है। इसमें 3GB रैम और 32GB ऑनबोर्ड स्टोरेज दिया है। ये 2TB मेमोरी वाले दो अलग-अलग माइक्रो SD कार्ड को सपोर्ट करता है। यानी इस तरह प्लेयर का स्टोरेज 4TB तक (4000GB से भी ज्यादा) बढ़ाई जा सकती है। ये फास्ट चार्जिंग, वाई-फाई ऑडियो, एयरप्ले को सपोर्ट करता है। इसमें एंड्रॉयड बेस्ड ऑपरेटिंग सिस्टम भी दिया है।

इसमें हेडफोन और स्पीकर्स की कनेक्टिविटी के लिए 3.5mm जैक दिया है। ये 2.5mm और 4.5mm ऑडियो आउटपुट को भी सपोर्ट करता है। वायरलेस कनेक्टिविटी के लिए इसमें USB टाइप-C पोर्ट और DAC दिया है। इसकी मदद से आप इस डिवाइस को लैपटॉप से कनेक्ट कर सकते हैं।

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER