जोधपुर / हेलिकाॅप्टर में चढ़कर दुश्मन इलाके में उतरने के मुकाबले में 8 देशाें की सेना ने दिखाया दमखम

Dainik Bhaskar : Aug 07, 2019, 01:19 PM
जाेधपुर. जैसलमेर मिलिट्री स्टेशन में 5वीं आर्मी इंटरनेशनल स्काउट मास्टर्स प्रतियोगिता का आगाज होने के बाद मंगलवार को आठ देशों की सैन्य टीमों के बीच मुकाबला शुरू हो गया। प्रथम स्टेज के तहत हेलिकॉप्टर माउंटिंग किया गया। इसके तहत टीमों ने तत्परता से हेलिकॉप्टर में चढ़ने और दुश्मन के इलाके पास उतरने का दमखम दिखाया।

इस ड्रिल के दौरान भारतीय सेना की टीमों के साथ रूस, चीन, बेलारूस, कजाकिस्तान, उज्बेकिस्तान, जिम्बाबे, आर्मेनिया की टीमों के बीच मुकाबला हुआ। सेना के रूद्र हेलिकॉप्टर से जैसलमेर के आसपास के क्षेत्रों में इसे अंजाम दिया गया। वहीं रात के अंधेरे में नेविगेशन का मुकाबला हुआ। एंबुश लगाने के दौरान दुश्मन के इलाके में घुसने के लिए मोर्चे लगाए गए।

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER