Dainik Bhaskar : Apr 06, 2020, 09:52 AM
जयपुर | प्रदेश में कोरोना का खाैफ बढ़ता जा रहा है। रविवार काे एक ही दिन में रिकाॅर्ड 60 नए मरीज सामने आए। डराने वाली बात यह है कि इन नए मरीजों में से 39 अकेले जयपुर के रामगंज में मिले। जयपुर में कुल 94 मरीज (दाे इटली के राेगियाें सहित) हो गए हैं। चिंताजनक बात यह भी है कि जयपुर के एसएमएस मेडिकल कॉलेज की कैंटीन में काम करने वाला रामगंज निवासी एक युवक भी पॉजिटिव आया है। ऐसे में डॉक्टर सहित रेजीडेंट और अन्य स्टाफ में भय व्याप्त हो गया है।इनके अलावा बीकानेर में 6, जाेधपुर में 3, दाैसा में 2, जैसलमेर, झुंझुनूं, पाली, टाेंक व नागाैर में एक-एक तथा ईरान से जैसलमेर लाए गए 3 और जाेधपुर लाए गए 2 ईरानी नए राेगियाें में शामिल हैं। प्रदेश में अब 266 रोगी (जयपुर में दाे इटली के राेगी शामिल) हाे गए हैं। अब तक 4 माैतें हाे चुकी हैं। नागाैर और जैसलमेर जिले में पहली बार काेराेना ने दस्तक दी है। जैसलमेर में अभी तक ईरान से लाए गए लाेग पाॅजिटिव मिल रहे थे। पहली बार यहां का नागरिक राेगी मिला। अब प्रदेश के 33 में से 21 जिलाें तक काेराेना पहुंच गया है।दौसा : राेगियाें ने रैफर करने का विराेध किया, पुलिस बुलानी पड़ीशहर में नागौरी मोहल्ला निवासी 69 वर्षीय वृद्ध और बाडियान मोहल्ला निवासी 28 वर्षीय युवक रोगी मिले। इन्हाेंने जिला अस्पताल से जयपुर रैफर किए जाने पर आनाकानी की। इसके बाद पुलिस बुलानी पड़ी। इनके संपर्क में आए 12 लोगों की जांच की जा रही है।