Covid-19 / महाराष्ट्र में 24 घंटे में कोविड-19 के 6497 नए मामले, संक्रमितों की संख्या 2.6 लाख के पार

Zoom News : Jul 13, 2020, 08:46 PM

मुंबई. महाराष्ट्र (Maharashtra) में बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस (Coronavirus) के 6497 मामले सामने आए हैं. इसी अवधि में यहां 193 लोगों की मौत हुई है. राज्य में करीब साढ़े छह हजार से अधिक मामले आने के बाद संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 2 लाख 60 हजार 924 हो गया है. महाराष्ट्र में अब तक 1 लाख 5 हजार 637 लोग कोरोना संक्रमण से उबर चुके हैं जबकि अब तक 10,482 लोगों की मौत हो गई है. मुंबई (Mumbai) में बीते एक दिन में कोविड-19 (Covid-19) के 1158 केस आए हैं जिसके बाद मुंबई में कुल मामलों की संख्या 94,146 हो गई है. मुंबई में एक्टिव मामलों की संख्या 22900 है मुंबई में 24 घंटे में 47 मौतें हुईं जिसके बाद यहां अब तक 5335 लोग कोरोना के चलते दम तोड़ चुके हैं. मुंबई में अब तक 65622 लोग ठीक हुए हैं.


वहीं मुंबई से सटे ठाणे (Thane) में भी कोरोना का कहर बेकाबू होता जा रहा है. ठाणे में कोरोना वायरस के 63778 मामले हैं जिसमें से 34430 एक्टिव मामले हैं. यहां 27642 लोग ठीक हुए हैं जबकि 1705 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. राज्य की ओर से जारी नियमित बुलेटिन में बताया गया है कि राज्य में रिकवरी रेट 55.38 प्रतिशत है. जबकि यहां मृत्यु दर 4.02 प्रतिशत है. महाराष्ट्र में अब तक की गई 2,60,924 नमूनों की जांच में से 13,42,792 सैंपल पॉजिटिव पाए गए हैं.

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER