कोरोना अलर्ट / कोरोना से देश भर में 718 की मौत, 23,000 पार हुए संक्रमण के मामले; 4748 हुए ठीक

News18 : Apr 24, 2020, 09:47 AM
दिल्ली: स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी किये गये नवीनतम आंकड़ों के अनुसार 24 अप्रैल यानी शुक्रवार सुबह 8 बजे तक देश में 17,610 एक्टिव केस हैं, 4748 लोग ठीक हो गए हैं, वहीं मृतकों की संख्या 718 हो गई है औऱ 1 मरीज विदेश जा चुका है। राजधानी के सबसे बड़े क्लस्टर  के रूप में उभरे जहांगीरपुरी में दिल्ली के एक सरकारी अस्पताल में कम से कम 14 डॉक्टरों और नर्स कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं।  

देश में कोरोना वायरस के प्रकोप से सबसे ज्यादा प्रभावित जिलों में शामिल इंदौर में दो और मरीजों की मौत की पुष्टि के बाद इस महामारी से दम तोड़ने वाले मरीजों की तादाद बढ़कर 55 हो गयी है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (सीएमएचओ) प्रवीण जड़िया ने बृहस्पतिवार देर रात को बताया कि शहर में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण से 80 वर्षीय और 57 वर्षीय पुरुष की मौत हुई। ये दोनों मरीज एक निजी अस्पताल में भर्ती थे

कोझिकोड में एक चार महीने के बच्चे की कोरोना संक्रमित होने से मौत हो गई। बच्चे की मौत 24 अप्रैल की सुबह 6  बजे हुई। मलप्पुरम जिला निवासी बच्चा जन्म के बाद से ही विभिन्न इलाजों के लिए अस्पताल में था। उसे निमोनिया भी था और वह कोरोना पॉजिटिव पाया गया।

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER