कोरोना वायरस / लगातार 10 महीने तक पॉज़िटिव आया यूके के 72-वर्षीय शख्स का कोविड-19 टेस्ट

शोधकर्ताओं ने बताया है कि यूके के 72-वर्षीय डेव स्मिथ का कोविड-19 टेस्ट 10 महीने तक पॉज़िटिव आया जिसे संक्रमण का अब तक का सबसे लंबा रिकॉर्डेड मामला माना जा रहा है। बतौर डेव, इस बीच वह 7 बार अस्पताल में भर्ती हुए। स्मिथ अमेरिकी बायोटेक फर्म रेजेनरॉन द्वारा विकसित सिंथेटिक ऐंटीबॉडीज़ वाले कॉकटेल से इलाज के बाद ठीक हुए।

Vikrant Shekhawat : Jun 25, 2021, 08:57 AM
लंदन: कोरोना वायरस का दुर्लभ मामला सामने आया है. ब्रिटेन का एक 72 वर्ष का शख्‍स (British man) 10 माह तक कोविड पॉजिटिव (Covid Positive )रहा, यह कोरोना वायरस के लगातार संक्रमण (continuous infection) का अब तक की सबसे लंबा मामला माना जा रहा है. शोधकर्ताओं ने गुरुवार को यह जानकारी दी. पश्चिमी इंग्‍लैंड में ब्रिस्‍टल के रिटायर ड्राइविंग इंस्‍ट्रक्‍टर डेव स्मिथ ने बताया कि उनका 43 बार टेस्‍ट 'पॉजिटिव' आया, सात बार उन्‍हें अस्‍पताल में भर्ती होना पड़ा और उन्‍होंने अपने अंतिम संस्‍कार की भी योजना बना ली थी. स्मिथ ने बीबीसी टीवी से कहा, 'मैंने अपने आप को 'रिटायर' कर लिया था. मैंने परिवार को बुलाया और सभी को गुडबॉय कह दिया था.'

डेव की पत्‍नी लिंडा जो उनके साथ घर में क्‍वारंटाइन रहीं, ने बताया, 'कई बार ऐसा समय भी आया जब हमें नहीं लगता था कि यह इसे 'हरा' पाएंगे. यह नारकीयता से भरा एक साल रहा. 'यूनिवर्सिटी ऑफ ब्रिस्‍टल एंड नॉर्थ ब्रिस्‍टल ट्रस्‍ट के Infectious diseases (संक्रामक बीमारियों) कंसल्‍टेंट एड मोरन बताते हैं, 'पूरे समय स्मिथ की बॉडी में एक्टिव वायरस था.' स्मिथ अमेरिकी बायोटेक फर्म रेजनेरॉन (Regeneron) की ओर से विकसित सिंथेटिक एंडीबॉडीज के कॉकटेल के साथ इलाज के बाद ठीक हो पाए थे. उनके मामले को 'अलग ही' मानते हुए इसकी इजाजत दी गई थी हालांकि यह उपचार व्‍यवस्‍था इस समय 

ब्रिटेन में चिकित्‍सकीय रूप से स्‍वीकृत नहीं है

इस माह पब्लिश किए गए क्‍लीनिकल ट्रायल के परिणाम बताते हैं कि उपचार से गंभीर रूप से उस बीमार कोविड मरीजों की मृत्‍यु के मामले में कमी आई है जिनका इम्‍यूनिटी सिस्‍टम मजबूत नहीं है. स्मिथ ने बीबीसी से बातचीत में कहा, 'यह ठीक वैसा ही कि आपको, अपनी जिंदगी वापस मिल गई है. ' Regeneron की ड्रग लेने के 45 दिन और पहली बार संक्रमित होने के 305 दिन बाद जब आखिरकार स्मिथ की कोरोना टेस्‍ट रिपोर्ट निगेटिव आई तो उन्‍होंने पत्‍नी के साथ शैंपेन की बॉटल खोलकर इसका जश्‍न मनाया.