कोरोना वायरस / हिमाचल के बोर्डिंग स्कूल में 3-दिनों में कोविड-19 पॉज़िटिव मिले 79 छात्र

Zoom News : Sep 22, 2021, 05:07 PM
मंडी: हिमाचल प्रदेश के मंडी में कोरोना मामलों (Corona virus in Himachal Pradesh) का विस्फोट हुआ है. वहां मौजूद एक बोर्डिंग स्कूल में 79 छात्रों के साथ-साथ तीन स्टाफ मेंबर भी कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. यह मामला मंडी के धरमपुर में स्थित स्कूल का है. फिलहाल इलाके को सील कर दिया गया है. 

बता दें कि हिमाचल प्रदेश में स्कूलों को 25 सितंबर तक बंद रखने का फैसला पिछले हफ्ते ले लिया गया था. दरअसल, हिमाचल प्रदेश में कोविड पॉजिटिव रेट में बढ़ोतरी हुई है, जिसको लेकर चिंता जताई गई थी. पहले स्कूल 21 सितंबर के बाद खुलने थे लेकिन अब 25 सितंबर तक स्कूल बंद रहेंगे.

फिलहाल वहां सिर्फ रिहायशी स्कूलों को खुलने की इजाजत दी गई है. उनके लिए भी खास SOP सेट की गई है. बाकी स्कूलों में सिर्फ टीचरों और नॉन टीचिंग स्टाफ को बुलाया जा रहा है.

देश में 26,964 नए मामले

भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 26,964 नए मामले सामने आए हैं. वहीं 34,167 रिकवरी हुईं और 383 लोगों की कोरोना से मौत हुई. फिलहाल भारत में कोरोना के 3,01,989 एक्टिव केस हैं. यह नंबर पिछले 186 दिनों में सबसे कम है. देश में कोरोना से अबतक 4,45,768 लोगों की मौत हो चुकी है. भारत में अबतक 82,65,15,754 कोविड टीका लग चुके हैं. हिमाचल प्रदेश की बात करें तो वहां 21 सितंबर को पिछले 24 घंटे में 234 कोरोना संक्रमित मरीज मिले थे.

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER