Coronavirus / महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के 8418 नए मामले, 24 घंटे में 171 और मौतें

Zoom News : Jul 06, 2021, 09:58 PM
Coronavirus: महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के 8418 नए मामले सामने आए हैं। राज्य के स्वास्थ्य विभाग की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक राज्य में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस से 171 लोगों की मौत हुई है। राहत की बात रही है कि राज्य में नए केस की तुलना में ज्यादा लोग ठीक हुए हैं। मंगलवार को कुल 10,548 लोग कोरोना से ठीक हुए हैं।

विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक 8 हजार से अधिक नए मामलों के साथ ही कुल संक्रमितों का आंकड़ा 61,13,335 पहुंच गया है। जबकि अभी तक 58,72,268 लोग कोरोना को मात देते हुए रिकवर हो चुके हैं। 171 लोगों की जान जाने के साथ राज्य में कुल मौत का आंकड़ा 1,23,531 पहुंच गया है। राज्य में अभी भी कोरोना वायरस के एक्टिव मामलों की संख्या 1,14,297 है।

वहीं, ठाणे जिले में कोरोना वायरस संक्रमण के 445 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या यहां बढ़कर 5,34,897 हो गई है। एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि संक्रमण के कारण 11 और मरीजों की मौत होने के बाद जिले में मृतक संख्या बढ़कर 10,755 हो गई है। ठाणे में कोविड-19 से मृत्यु दर 2.01 प्रतिशत है। उपचाराधीन मरीजों और संक्रमण से ठीक हो गए मरीजों की संख्या के बारे में जानकारी नहीं मिल सकी।

नासिक जिले में कोविड-19 के 124 नए मामले सामने आने के बाद यहां कुल संक्रमितों की संख्या 3,95,354 हो गई, वहीं संक्रमण से सात और लोगों की मृत्यु के बाद जिले में अब तक 8,385 लोग जान गंवा चुके हैं। स्वास्थ्य अधिकारियों ने यह जानकारी देते हुए बताया कि संक्रमण के नए मामले सोमवार को सामने आए। उन्होंने बताया कि नासिक में अब तक 3,84,965 लोग संक्रमण से उबर चुके हैं।

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER