Coronavirus Updates / 91 दिनों बाद 24 घंटे में 50 हजार से कम कोरोना केस, 1,167 मौतें, देखें आंकड़े

भारत में कोरोना के मामलों में लगातार कमी देखी जा रही है। सोमवार को पिछले 91 दिनों में सबसे कम मामले दर्ज किए गए। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक पिछले 24 घंटे में कोरोना के कुल 42,640 नए मामले सामने आए, वहीं 81,839 मरीजों को ठीक होने के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया। इस दौरान 1,167 मरीजों की मौत हुई। देश में पिछले 24 घंटे में 86,16,373 लोगों को कोरोना वायरस वैक्सीन लगाई गईं

Vikrant Shekhawat : Jun 22, 2021, 10:25 AM
Delhi: भारत में कोरोना के मामलों में लगातार कमी देखी जा रही है। सोमवार को पिछले 91 दिनों में सबसे कम मामले दर्ज किए गए। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक पिछले 24 घंटे में कोरोना के कुल 42,640 नए मामले सामने आए, वहीं 81,839 मरीजों को ठीक होने के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया। इस दौरान 1,167 मरीजों की मौत हुई। देश में पिछले 24 घंटे में 86,16,373 लोगों को कोरोना वायरस वैक्सीन लगाई गईं, जिसके बाद कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 28,87,66,201 पर पहुंच गया।

भारत में कोरोना के 42,640 नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 2,99,77,861 हो गई है। वहीं, 1,167 नई मौतों के साथ ही कुल मौतों की संख्या 3,89,302 हो गई है। देश में कोरोना के कुल 2,89,26,038 मरीज अभी तक ठीक हो चुके हैं। फिलहाल देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 6,62,521 है।

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के मुताबिक भारत में कल कोरोना वायरस के 16,64,360 सैंपल टेस्ट किए गए। देश में अब तक कुल 39,40,72,142 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं।