Coronavirus / महाराष्ट्र में कब थमेगा कोरोना मृतकों का आंकड़ा? 974 और लोगों की मौत

Zoom News : May 16, 2021, 09:43 PM
Coronavirus: महाराष्ट्र में कोरोना वायरस से होने वाली मौत का आंकड़ा हर दिन नया रिकॉर्ड बना रहा है। रविवार को राज्य में कोरोना वायरस से 974 लोगों की जान चली गई है। राज्य में कोरोना वायरस से एक दिन में होने वाली यह अब तक की सबसे अधिक मौतें हैं। राज्य में नए मामलों में गिरावट जरूर देखने को मिली है लेकिन, पिछले दो दिनों से मौत का आंकड़ा बढ़ रहा है।

राज्य के स्वास्थ्य विभाग की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक रविवार को पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 34,389 नए मामले सामने आए। वहीं, 59,318 लोग कोरोना वायरस से ठीक भी हुए। नए केस की तुलना में रिकवरी ज्यादा होने से राज्य में एक्टिव केस में कमी देखने को मिली है। 

राज्य में फिलहाल एक्टिव केसों की संख्या 4,68,109 पर आ गई है। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक राज्य में मौत का आंकड़ा 81,486 पहुंच गया है। बता दें कि पूरे देश में महाराष्ट्र इकलौता ऐसा राज्य है जहां पर इतनी ज्यादा मौतें देखने को मिली हैं। राज्य में शनिवार को कोरोना वायरस से 960 लोगों की जान गई थी।

वहीं, राजधानी मुंबई में कोरोना वायरस के नए मामलों में मामूली बढ़ोतरी देखने को मिली है। रविवार को पिछले 24 घंटे में शहर में 1544 नए मामले सामने आए हैं और 60 लोगों की मौत भी हुई है। शहर में रविवार को 2438 मरीजों ने कोरोना को मात देते हुए रिकवर हुए। शहर में फिलहाल कोरोना वायरस के 35,702 एक्टिव केस हैं।

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER