News18 : Apr 18, 2020, 02:42 PM
दिल्ली: स्वास्थ्य मंत्रालय की अभी तक की जानकारी के मुताबिक, देशभर में अब तक कोरोना के 14378 मरीज हो गए हैं। इनमें से 11906 एक्टिव केस हैं। इस वायरस से अब तक 480 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं, 1991 लोग ठीक हो चुके हैं। लेटेस्ट अपडेट के लिए इस लाइव ब्लॉग को रिफ्रेश करते रहिए।।।
कोरोना वायरस की वजह से देशभर में हुए 40 दिनों के लॉकडाउन के बीच आगामी 20 अप्रैल से आर्थिक गतिविधियों के लिए सीमित छूट मिल रही है। ऐसे में यदि कोई कंपनी, फर्म या कारोबारी देश के किसी हिस्से में एक पार्सल डिब्बे में आ सकने वाला सामान कहीं भेजना चाहता है तो रेलवे उसकी सहायता करने के लिए तैयार है।कोरोना संक्रमण के इस दौर में हमारे लिए अपनी जान जोखिम में डाल कर जंग लड़ रहे डॉक्टर्स, चिकित्साकर्मी और पुलिसकर्मियों के साथ बदसलूकी और अभद्रता की वारदातें रुकने का नाम नहीं ले रही हैं। एक बार फिर ऐसी ही खबर इंदौर से है। यहां पर एक बार फिर सर्वे कर रही स्वास्थ्य विभाग की टीम पर हमला किया गया। इस बार हमला एक बदमाश ने किया। इस दौरान उसने चाकू लेकर टीम पर हमला बोल दिया, बीच बचाव करने आए पड़ोसियों को चाकू लगा और वे घायल हो गए हैं। इसके साथ ही एक स्वास्थ्य कर्मी के सिर और हाथ पर चोट आई है।
कोरोना वायरस की वजह से देशभर में हुए 40 दिनों के लॉकडाउन के बीच आगामी 20 अप्रैल से आर्थिक गतिविधियों के लिए सीमित छूट मिल रही है। ऐसे में यदि कोई कंपनी, फर्म या कारोबारी देश के किसी हिस्से में एक पार्सल डिब्बे में आ सकने वाला सामान कहीं भेजना चाहता है तो रेलवे उसकी सहायता करने के लिए तैयार है।कोरोना संक्रमण के इस दौर में हमारे लिए अपनी जान जोखिम में डाल कर जंग लड़ रहे डॉक्टर्स, चिकित्साकर्मी और पुलिसकर्मियों के साथ बदसलूकी और अभद्रता की वारदातें रुकने का नाम नहीं ले रही हैं। एक बार फिर ऐसी ही खबर इंदौर से है। यहां पर एक बार फिर सर्वे कर रही स्वास्थ्य विभाग की टीम पर हमला किया गया। इस बार हमला एक बदमाश ने किया। इस दौरान उसने चाकू लेकर टीम पर हमला बोल दिया, बीच बचाव करने आए पड़ोसियों को चाकू लगा और वे घायल हो गए हैं। इसके साथ ही एक स्वास्थ्य कर्मी के सिर और हाथ पर चोट आई है।