वडोदरा / खुले खेत में घूम रहा था 12 फीट लंबा मगरमच्‍छ, काबू करने की कोशिश में लगे रहे लोग, फिर...

NDTV : Dec 02, 2019, 12:46 PM
वडोदरा | गुजरात के वडोदरा जिले के रावल गांव की एक नहर से 12 फीट लंबे मगरमच्‍छ को बाहर निकाला गया। वन अधिकारी के मुताबिक मगरमच्‍छ को शनिवार सुबह 10:30 बजे देखा गया, फिर चार घंटे तक चले ऑपरेशन के बाद उसे बाहर निकाला गया। 

वन अधिकारी के मुताबिक, मगरमच्‍छ को नहर से बाहर निकालने में 4‍ घंटे का समय लग गया। उसके बाद उसे सुरक्षित पास के ही एक तालाब में छोड़ दिया गया, जो पहले से ही ढेर सारे मगरमच्‍छों का घर है। आपको बता दें कि इस इलाके में मगरमच्‍छ को बचाने की यह तीसरी घटना सामने आई है। 

इस वाकये का वीडियो भी रिकॉर्ड किया गया जिसे न्‍यूज एजेंसी ANI ने अपने ट्विटर हैंडल से शेयर किया। सोशल मीडिया पर शेयर होने के साथ ही इसे अब तक 7 हजार से ज्‍यादा लोग देख चुके हैं। 

वीडियो में दिख रहा है कि कुछ लोग खुले खेत में बैठे मगरमच्‍छ को पकड़ने की कोशिश कर रहे हैं। 

इससे पहले अक्‍टूबर में दक्षिणी थाईलैंड के एक सीवर से 13 फुट लंबा किंग कोबरा को बाहर निकाला गया था। थाईलैंड के राहत एवं बचाव दल ने करीब एक घंटे की मशक्‍कत के बाद कोबरा को बाहर निकाला। बचाव दल का कहना था कि उन्‍होंने इतना लंबा किंग कोबरा पहली बार देखा।

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER