जम्मू / इंटरनेशनल बॉर्डर से BSF का एक जवान अचानक लापता हुआ, जवान के नदी में डूबने की आशंका

News18 : Sep 29, 2019, 02:36 PM
जम्मू. जम्मू में अंतरराष्ट्रीय सीमा (International Border) के पास से सीमा सुरक्षा बल (BSF) का एक जवान अचानक लापता हो गया.  जवान के नदी (River) में डूबने की आशंका है. अधिकारियों ने रविवार को बताया कि उप-निरीक्षक (SI) पारितोष मंडल अरनिया सेक्टर में जयकिशन चौकी के निकट नदी के तट से शनिवार शाम करीब छह बजे लापता हो गए.

सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने व्यापक तलाश अभियान शुरू किया है और पाकिस्तान (Pakistan) के अपने समकक्षों को भी इसकी जानकारी दी है. पारितोष बीएसएफ की 36वीं बटालियन में थे. ऐसा कहा जा रहा है कि वह बल के दो कांस्टेबलों के साथ गश्त पर निकले थे, इसके बाद वह लापता हो गए.

बीएसएफ कर रही है तलाश

उन्होंने बताया कि भारी बारिश के कारण नदी उफान पर है. अधिकारियों ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास एईक नाला इलाके में एसआई की तलाश लगातार जारी है. बीएसएफ पर भारत-पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय सीमा की निगरानी का जिम्मा है.

बता दें कि जम्मू के कई इलाकों में इस समय मूसलाधार बारिश हो रही है. इस वजह से इलाके की नदियां उफान पर हैं. बीएसएफ के अधिकारियों ने कहा कि जवान को एईक नुल्ला नाले में ढूंढ़ने की कोशिश की जा रही है.

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER