गोवा / रनवे पर अचानक आया कुत्ता, 40 मिनट देरी से उड़ा एयर एशिया का विमान

AMAR UJALA : Sep 01, 2019, 05:33 PM
एयर एशिया के विमान आई5-778 को गोवा हवाईअड्डे से रविवार सुबह आठ बजकर 25 मिनट पर उड़ान भरनी थी। तभी एयर ट्रैफिक कंट्रोल को पता चला कि रनवे पर एक कुत्ता आ गया है। अधिकारियों ने तुरंत इस बात की सूचना पायलट को दी। बाद में सुरक्षा जांच के बाद विमान ने नौ बजकर 15 मिनट पर उड़ान भरी।

इस मामले पर एयर एशिया इंडिया के चीफ ऑफ सेफटी का कहना है कि एयर एशिया इंडिया को पता चला था कि रनवे पर अवारा कुत्ता आ गया है। जिसके बाद एटीसी ने विमान की उड़ान रोक दी, जिसे गोवा से नई दिल्ली तक उड़ान भरनी थी। 

चीफ ऑफ स्टाफ ने आगे कहा कि इसकी पुष्टि गोवा एटीसी ने कर दी थी और इस बारे में डीजीसीए को भी बताया गया था। उसी विमान ने फिर 40 मिनट बाद उड़ान भरी।


SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER