Coronavirus / कोरोना के कहर के पीछे क्या है चीन के गुमराह करने का सच?

AMAR UJALA : Mar 31, 2020, 05:12 PM
विशेष | चीन के वुहान प्रांत से फैला कोरोना वायरस पूरी दुनिया के लिए परेशानी का सबब बन गया है। कोरोना से अबतक दुनियाभर में 27 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है तो वहीं पांच लाख से ज्यादा लोग इसकी चपेट में है। अकेले भारत में कोरोना के 873 संक्रमित मामले सामने आए हैं और मौत का आंकड़ा 19 पहुंच चुका है। कोरोना ने चीन के बाद सबसे ज्यादा असर किसी देश पर डाला है तो वे अमेरिका और इटली हैं।

अमेरिका में कोरोना से संक्रमित लोगों की संख्या एक लाख तो मौत का आंकड़ा 1,500 से पार जा चुका है। वहीं इटली में मौत के आंकड़ों ने दुनियाभर का रिकॉर्ड तोड़ा है। इटली में एक दिन में एक हजार लोगों के मरने की खबर है। कोरोना से इटली में अब तक 9,000 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। हालांकि एक रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि चीन ने शुरुआत में कोरोना को लेकर पारदर्शिता दिखाई होती तो इतना नुकसान नहीं होता।

अमेरिकी पत्रिका में छपे एक लेख 'नेशनल रिव्यू' ने चीन से दुनियाभर में फैले कोरोना के घटनाक्रम का उल्लेख किया है। लेख के मुताबिक अगर चीन ने वायरस के प्रति सतर्कता बरती होती तो आज इस महामारी से दुनिया का ये हाल ना हुआ होता। इस वायरस ने पूरे यूरोप में दस हजार से ज्यादा लोगों की जान ले ली है। लेख में दी जानकारी से समझते हैं कोरोना के अबतक के घटनाक्रम को...

चीन से फैले कोरोना का घटनाक्रम

  • पिछले साल एक दिसंबर को वुहान में COVID-19 का पहला मामला
  • किसी जानवर की प्रजाति से इंसान में फैला वायरस
  • चीन के किसी गीला बाजार (wet market) से फैला वायरस
  • पांच दिन के बाद शख्स की 53 वर्षीय पत्नी में देखे गए लक्षण
  • महिला के किसी बाजार या बाहर जाने का इतिहास नहीं
  • महिला को अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में रखा गया
  • 15 दिसंबर तक चीन के डॉक्टर व्यक्तिगत संक्रमण की जांच नहीं कर पाए
  • 25 दसंबर को वुहान के दो अस्पतालों के मेडिकल स्टाफ संदिग्ध पाए गए
  • कर्मचारियों में न्यूमोनिया जैसे लक्षण दिखने के बाद क्वारंटीन किया
  • दिसंबर अंत तक वुहान के अस्पतालों में ऐसे कई मामले सामने आने लगे
  • चीन के एक डॉक्टर ली वेनलियांग ने वायरस को लेकर सचेत किया
  • डॉ वेनलियांग ने इस वायरस के SARS के समान बताया
  • 31 दिसंबर वुहान के स्वास्थ्य कमीशन ने अपनी जांच रखी
  • व्यक्तिगत संक्रमण और मेडिकल स्टाफ के इंफेक्शन की पुष्टि नहीं की
  • डॉक्टर के सूचित करने के तीन हफ्ते बाद चीन ने WHO से संपर्क किया
  • जनवरी के शुरुआत में डॉक्टर ली वेनलियांग के खिलाफ समन जारी
  • वुहान के पुलिस विभाग ने अफवाहें फैलाने का आरोप लगाया
  • तीन जनवरी को डॉ वेनलियांग ने 'दुष्कर्म' वाले बयान पर हस्ताक्षर किए
  • चीन के स्वास्थ्य कमीशन ने इस बीमारी को लेकर सूचना प्रसारित ना करने के आदेश दिए
  • हुबई के स्वास्थ्य कमीशन ने टेस्टिंग पर रोक लगाने के आदेश दिए
  • वुहान नगर स्वास्थ्य कमीशन ने फिर एक बयान जारी किया
  • व्यक्तिगत संक्रमण और इंफेक्शन के कोई तथ्य सामने नहीं आए हैं
  • छह जनवरी को वुहान में 59 लोग न्यूमोनिया जैसी बीमारी से संक्रमित हुए
  • चीन ने वुहान में यात्रा ना करने की सलाह दी
  • आठ जनवरी को चीन ने वायरस की पहचान की
  • चीन ने व्यक्तिगत संक्रमण की कोई पुष्टि नहीं की
  • 12 जनवरी को डॉ वेनलियांग अस्पताल में भर्ती हुए
  • कोरोना संक्रमित मरीज के इलाज के दौरान डॉ वेनलियांग ने दिखे लक्षण
  • 13 जनवरी को चीन के बाहर कोरोना का पहला मामला
  • थाईलैंड में 61 वर्षीय महिला में दिखे लक्षण
  • महिला चीन के सीफूड मार्केट ना जाकर दूसरे छोटे बाजार में गई थी
  • 14 जनवरी को विश्व स्वास्थ्य संगठन ने जारी की रिपोर्ट
  • वुहान में मिले वायरस के व्यक्तिगत संक्रमण की पुष्टि नहीं
  • 15 जनवरी को जापान में कोरोना का पहला मामला
  • जापान के शख्स ने चीन के किसी बाजार का दौरा नहीं किया
  • वुहान के डॉक्टर को वायरस के संक्रामक होने की जानकारी थी
  • वुहान ने शहर में 40 हजार परिवारों के इकट्ठा होने की अनुमति दी
  • 19 जनवरी को चीन के स्वास्थ्य कमीशन का बयान
  • कमीशन ने वायरस को बताया निरोध्य और नियंत्रक
  • 20 जनवरी को स्वास्थ्य कमीशन की टीम ने वायरस की जांच की
  • दो मामलों में व्यक्तिगत संक्रमण और इंफेक्शन होने की बात कही
  • 21 जनवरी को अमेरिका में वायरस का पहला मामला, छह दिन पहले चीन से लौटा था शख्स
  • 22 जनवरी को विश्व स्वास्थ्य संगठन ने वुहान का क्षेत्रीय दौरा किया
  • वुहान में नई टेस्ट किट को बढ़ाया और लोगों के संक्रमित होने की जानकारी दी
  • पहला मामला आने के करीब दो महीने बाद वुहान के क्वारंटीन की घोषणा की
  • दो महीने तक चीन के कई लोग विदेशों में यात्राएं कर चुके थे
  • एक फरवरी को डॉ वेनलियांग में कोरोना पॉजिटीव मिला और छह दिन के बाद उनकी मौत हो गई

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER