अजमेर / ब्यावर के पास बस को ओवरटेक करने के चक्कर में हादसा, आठ की मौत

Zoom News : Sep 22, 2019, 09:13 PM
अजमेर | अजमेर के ब्यावर के पास दो ट्रोलों के बीच से प्राइवेट बस ने ओवरटेक करने का प्रयास किया और बस ट्रोले से टकरा गई। दुर्घटना में 3 लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया और 5 लोगों ने अजमेर के जेएलएन अस्पताल में आकर इलाज के दौरान दम तोड़ दिया और 20 से ज्यादा लोग गम्भीर रूप से घायल हैं।

पुलिस ने हादसे की जानकारी देते हुए बताया कि जयपुर-जोधपुर हाइवे पर रविवार को एक ट्रेलर और स्लीपर कोच बस के बीच भिड़ंत हो गई। आमने सामने की भिड़ंत में 8 लोग अपनी जान से हाथ धो बैठे। घायलों को उपचार के लिए अजमेर और ब्यावर अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। मृतकों की शिनाख्त के प्रयास किए जा रहे हैं।

अजमेर के मागंलियावास थाना क्षेत्र के थानाधिकारी रामचंद्र कुमावत ने बताया कि लमाणा गांव के पास एक ट्रेलर और स्लीपर कोच बस के बीच भिड़ंत में बस में सवार कुल 8 लोगों की मौत हो गई। इनमें से दो बच्चों सहित पांच लोगों ने मौके पर दम तोड़ दिया, जबकि 3 की मौत हॉस्पिटल में हो गई।


SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER