Bihar Assembly Elections / बिहार चुनाव के लिए प्रशासन हुआ एक्टिव कहा- चुनाव के लिए करना होगा प्रोटोकॉल का पालन

Zoom News : Sep 27, 2020, 09:04 AM
बिहार : बिहार में विधानसभा चुनाव के लिए कार्यक्रम की घोषणा हो चुकी है ओर अब प्रशासन भी एक्टिव मोड में आ गया है। पटना के जिलाधिकारी राजीव कुमार ने सभी राजनीतिक पार्टियों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की और चुनाव से संबंधित नियमों के संबंध में जानकारी दी। डीएम ने बताया कि नामांकन के लिए केवल दो वाहन की ही अनुमति दी जाएगी। इसके अलावा कोरोना काल में यह बड़ी जिम्मेदारी बनती है की चुनाव प्रर्किया सुरक्षित करवाई जाये, ओर इसके लिए नियम भी बना दिये गये

वही दुलरी तरफ जिलाधिकारी ने राजनीतिक पार्टियों के प्रतिनिधियों को यह भी बताया कि नामांकन स्थल से 100 मीटर पहले ही वाहन रोक दिए जाएंगे। उम्मीदवार के साथ केवल दो लोगों को ही नामांकन स्थल पर जाने की अनुमति होगी। नामांकन के साथ ही पूरी चुनाव प्रक्रिया के दौरान कोरोना प्रोटोकॉल का पालन किया जाना अनिवार्य होगा। 

गौरतलब है कि बिहार में तीन चरणों में चुनाव होंगे। 28 अक्टूबर, 3 नवंबर और 7 नवंबर को वोट डाले जाएंगे। मतगणना 10 नवंबर को होगी। पटना की विधानसभा सीटों के लिए तीसरे और अंतिम चरण में चुनाव होना है।



SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER