बॉलीवुड डेस्क / नेपोटिज्‍म पर बयानबाजी जारी अनन्‍या पांडे के बाद अब सारा अली खान कही ये बड़ी बात

News18 : Feb 02, 2020, 03:52 PM
बॉलीवुड डेस्क | बॉलीवुड इंडस्‍ट्री (Bollywood) में समय-समय पर भाई-भतीजावाद यानी नेपोटिज्‍म (Nepotism) को लेकर चर्चा होती रहती है। इन दिनों भी इंडस्‍ट्री में नेपोटिज्‍म पर बयानबाजी चल रही है। हाल ही में बॉलीवुड एक्‍ट्रेस अनन्‍या पांडे (Ananya Panday) ने इंडस्‍ट्री में नेपोटिज्‍म पर बात की थी। उन्‍हें इसके लिए ट्रोल भी किया गया था। इसके बाद उनके पिता चंकी पांडे (Chunky Pandey) ने इस पर सफाई दी। अब सैफ अली खान (Saif ali khan) और अमृता सिंह (Amrita singh) की बेटी सारा अली खान ने नेपोटिज्‍म पर बयान दिया है।

पिंकविला से बातचीत में सारा अली खान ने नेपोटिज्‍म पर बात करते हुए शानदार जवाब दिया है। इसके लिए उनकी प्रशंसा हो रही है। सारा अली खान ने कहा, 'मेरा मानना है कि जीवन में किसी भी काम में हम जितना दबाव लेते हैं उतना ही और वो बढ़ता जाता है। मैं अपने काम से प्‍यार करती हूं। इसके हर दिन से प्‍यार करती हूं। मैं इसे दबाव के रूप में नहीं देखती हूं। मैंने इस चीज पर गौर किया है कि अगर मैं सैफ और अमृता की बेटी होने की बात पर दबाव में होती हूं। हालांकि मुझे इसका गर्व है। लेकिन इस दबाव में मैं काम नहीं कर सकती। ऐसे में इस दबाव को लेना अच्‍छा नहीं है।'

सारा अली खान ने कहा, 'हां, मुझे इस बात का फायदा मिला लेकिन इसके साथ मैं सिर्फ प्रेशर फील कर सकती हूं। मैंने सैफ अली खान और अमृता सिंह की बेटी होना खुद नहीं चुना। हालांकि मुझे इसपर गर्व है। हर किसी की अपनी जर्नी होती है और आज की ऑडियंस बहुत स्‍मार्ट है। आपके लिए हर दिन अलग स्‍टार्टिंग पॉइंट होता है। लेकिन यह‍ आप पर निर्भर करता है कि आप कैसे बढ़ते हैं।'

वहीं अनन्‍या पांडे ने हाल ही में एक शो में कहा था 'मैं हमेशा से ही एक एक्‍टर बनना चाहती थी और ये मेरा भी सपना था। लेकिन क्‍योंकि मेरे पिता भी एक्‍टर हैं, मैं सिर्फ इसलिए इस प्रोफेशन को न नहीं कह सकती। जैसे मेरे पिता कभी धर्मा प्रोडक्‍शन (करण जौहर का प्रोडक्‍शन हाउस) की फिल्‍मों में नहीं नजर आए, वो कभी कॉफी विद करण पर नहीं गए।।। मुझे लगता है कि ये सब उतना आसान नहीं है, जितना लोग समझते हैं। हर किसी का अपना संघर्ष है।।'

बता दें कि बॉलीवुड में नेपोटिज्स की बहस काफी पुरानी है। इसे बॉलीवुड एक्‍ट्रेस कंगना रनौत ने करण जौहर के टॉक शो 'कॉफी विद करण' में शुरू किया था। सारा अली खान 'केदारनाथ' और 'सिंबा' के बाद अब इम्तियाज अली की फिल्म 'लव आज कल 2' में दिखाई देने वाली हैं। सारा और कार्तिक आर्यन की ये फिल्म 14 फरवरी को वैलेंटाइन डे के मौके पर रिलीज होने वाली है।

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER