बॉलीवुड / करोड़ो दान के बाद अक्षय कुमार ने फिर बढ़ाए मदद के हाथ, BMC को डोनेट किए इतने करोड़

कोरोनावायरस के खिलाफ जारी जंग में इन दिनों पूरा देश एकजुट हो गया है। बीते 24 मार्च को ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस महामारी की गंभीरता के बारे में बात करते हुए देश में 21 दिनों के लॉकडाउन की घोषणा की, जिसके बाद तमाम बड़ी हस्तियां इस संक्रमण के खिलाफ जारी जंग में आगे आई। बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार ने महामारी के खिलाफ जारी जंग में अब तक की सबसे बड़ी रकम दान की है।

News18 : Apr 10, 2020, 11:09 AM
मुंबई- कोरोनावायरस (Coronavirus) के खिलाफ जारी जंग में इन दिनों पूरा देश एकजुट हो गया है। बीते 24 मार्च को ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने इस महामारी की गंभीरता के बारे में बात करते हुए देश में 21 दिनों के लॉकडाउन की घोषणा की, जिसके बाद तमाम बड़ी हस्तियां इस संक्रमण के खिलाफ जारी जंग में आगे आई। बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार ने महामारी के खिलाफ जारी जंग में अब तक की सबसे बड़ी रकम दान की है। अक्षय कुमार ने 25 करोड़ की रकम डोनेट करके मदद के हाथ आगे बढ़ाए। अब एक बार फिर से अक्षय कुमार ने बीएमसी के सहयोग के लिए दान किया है।

बॉलीवुड खिलाड़ी अक्षय कुमार (Akshay Kumar) ने इस मुश्किल घड़ी में बीएमसी (BMC) को 3 करोड़ रुपये का दान दिया है। अक्षय ने ये दान पीपीई, मास्क और कोरोना टेस्टिंग किट के लिए दिया है।

इससे पहले उन्होंने पीएम केयर्स फंड में इस जंग से लड़ने के लिए 25 करोड़ की राशि दान किए थे। ट्वीट करते हुए अक्षय कुमार ने कहा, 'यह वह समय है जब हम सबके जीवन पर खतरा मंडरा रहा है। इस बीच हमें कुछ करने की जरूरत है, कुछ ऐसा हम जो भी कर सकें।  मैं अपनी बचत से 25 करोड़ रुपये का योगदान पीएम राहत कोष में देने की प्रतिज्ञा करता हूं। आओ जीवन बचाएं। जान है तो जहान है।'

इतना ही नही लगातार अक्षय कोरोना बचाव मुहिम को लेकर सोशल मीडिया पर एक्टिव हैं और वह अक्सर लोगों से घर रहने की अपील कर रहे हैं। हाल ही में अक्षय ने मुंबई पुलिस की तारीफ कर मुंबई पुलिस को अनोखे अन्दाज में सोशल मीडिया पर शुक्रिया कहा और मुंबई पुलिस की बात मुंबईवासियों से मानने की अपील की है।

अक्षय कुमार ने हाल ही में उन लोगों का शुक्रिया किया था, जो इस मुश्किल दौर में लोगों तक अपनी सेवाएं पहुंचा रहे हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक फोटो शेयर की है, जिसमें उन्होंने हाथ में एक सफेद पेपर पकड़ा है, जिसपर लिखा है '#DilSeThankYou।' इस फोटो को शेयर करते हुए अक्षय ने कैप्शन में लिखा है, ' नाम- अक्षय कुमार, शहर- मुंबई, मेरे और मेरे परिवार की तरफ से, पुलिस, नगर निगम के कर्मचारी, डॉक्टर, नर्स, एनजीओ, सरकारी अधिकारी, वेंडर्स और बिल्डिंग के गार्ड्स को दिल से थैंक्यू।

आपको बता दें कि कोरोना वायरस  के कारण देश में मरने वाले लोगों की संख्या 166 पर पहुंच गई है और संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 5,734 हो गई है।