IPL 2021 / लगातार पांच जीत के बाद धोनी ने बताया टीम ने इस साल क्या बदला है

Zoom News : Apr 29, 2021, 09:12 AM
IPL 2021 | इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2020 में चेन्नई सुपरकिंग्स (सीएसके) की टीम प्लेऑफ तक नहीं पहुंच पाई थी। आखिरी के कुछ मैच छोड़ दें, तो पिछले साल सीएसके का प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा था। इस साल जब सीएसके को पहले ही मैच में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा, तो ऐसा लगा था कि इस साल भी कहानी कुछ पिछले साल जैसी होगी, लेकिन अगले ही मैच से सीएसके की टीम अलग जोश के साथ मैदान पर उतरी और उसके बाद पीछे मुड़कर नहीं देखा। सीएसके ने लगातार पांच मैचों में जीत दर्ज की है।

बुधवार को सनराइजर्स हैदराबाद को सीएसके ने सात विकेट से हराया। चेन्नई सुपरकिंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने कहा कि उन्हें दिल्ली में इस तरह की पिच की उम्मीद नहीं थी। उन्होंने कहा, 'हमने शानदार बल्लेबाजी की लेकिन इसका मतलब यह नहीं हुआ कि हमारी गेंदबाजी अच्छी नहीं थी। हैरान हूं कि दिल्ली का विकेट इतना अच्छा था और ओस भी नहीं थी। सलामी जोड़ी ने काफी अच्छी साझेदारी की।'

पिछले साल के प्रदर्शन की तुलना इस साल के प्रदर्शन से करने पर धोनी ने कहा, 'खिलाड़ियों ने इस साल अधिक जिम्मेदारी ली है। अगर आप पिछले आठ से 10 साल को देखें तो हमारी टीम में काफी बदलाव नहीं हुए हैं। हम उन खिलाड़ियों की भी सराहना करते हैं जिन्हें मौका नहीं मिला। भरोसा कायम रखने का कोशिश करते हैं और जब आपको मौका मिले जो आपको इसके लिए तैयार रहना चाहिए। ड्रेसिंग रूम में अच्छा माहौल रखना महत्वपूर्ण है। हमें उन खिलाड़ियों को भी श्रेय देना होगा जो नहीं खेल रहे।'

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER