COVID-19 Update / महाराष्‍ट्र और दिल्‍ली के बाद अब यह राज्य बन रहे कोरोना वायरस के नए हॉटस्पॉट

News18 : Jul 07, 2020, 07:53 AM
नई दिल्‍ली। देश में कोरोना वायरस संक्रमण (Coronavirus) के मामले तेजी से बढ़ते हुए 7 लाख के आंकड़े को छूने वाले हैं। संक्रमण के मामलों की संख्‍या के मामले में दुनिया में भारत (Covid-19 in India) पहले ही तीसरे स्‍थान पर पहुंच गया है। ऐसे में देश के कुछ राज्‍यों में हालात चिंताजनक हैं। इनमें महराष्‍ट्र, दिल्‍ली और तमिलनाडु शामिल हैं। लेकिन अब इनसे इतर कुछ अन्‍य राज्य भी हैं, जो तेजी से कोरोना वायरस संक्रमण के नए हॉटस्‍पॉट के तौर पर उभर रहे हैं। इनमें कर्नाटक, झारखंड, पंजाब, गोवा, ओडिशा, पश्चिम बंगाल और जम्‍मू कश्‍मीर शामिल हैं। इन राज्‍यों में संक्रमण की दर बढ़ रही है।

> कर्नाटक की बात करें तो राज्‍य में 19 जून से 2 जुलाई के बीच कोरोना वायरस संक्रमण की दर 5.74 फीसदी है। जबकि 19 मई से 1 जून के बीच यह महज 1.37 फीसदी थी। राज्‍य में कोविड 19 के 23 हजार से अधिक मामले हो चुके हैं।

> पश्चिम बंगाल में 19 मई से 1 जून के बीच कोरोना वायरस संक्रमण की दर 2।5 फीसदी थी। जो 19 जून से 2 जुलाई के बीच 5।28 फीसदी हो गई। राज्‍य में कुल मामले 22 हजार से अधिक हैं।

> ओडिशा में 19 मई से 1 जून तक कोरोना वायरस संक्रमण की दर 2।03 फीसदी थी। यह 19 जून से 2 जुलाई के बीच बढ़कर 4।94 फीसदी हो गई। राज्‍य में कोरोना वायरस के कुल मामले 9 हजार से अधिक हैं।

> गोवा में 18 मई से 1 जून के बीच कोरोना वायरस संक्रमण की दर 0।24 फीसदी थी। 19 जून से 2 जुलाई के बीच यह बढ़कर 3।6 फीसदी हो गई। राज्‍य में कोरोना वायरस के मामले 1761 से अधिक हैं।

> आंध्र प्रदेश में 19 मई से 1 जून के बीच कोरोना वायरस संक्रमण की दर 0।95 फीसदी थी। 19 जून से 2 जुलाई के बीच यह बढ़कर 2।68 फीसदी हो गई। राज्‍य में कुल मामले 18 हजार से अधिक हैं।

> जम्‍मू और कश्‍मीर में 19 मई से 1 जून के बीच कोरोना वायरस संक्रमण की दर 1।61 फीसदी थी। यह 19 जून से 2 जुलाई के बीच 2।62 फीसदी हो गई। राज्‍य में कोरोना वायरस के कुल मामले 8 हजार से अधिक हैं।

> पंजाब में 19 मई से 1 जून के बीच कोरोना वायरस संक्रमण की दर 0।8 फीसदी थी। 19 जून से 2 जुलाई के बीच यह बढ़कर 2।15 फीसदी हो गई। राज्‍य में कुल मामले 6 हजार से अधिक हैं।

> छत्‍तीसगढ़ में 19 मई से 1 जून के बीच कोरोना वायरस संक्रमण की दर 1।25 फीसदी थी। 19 जून से 2 जुलाई के बीच यह बढ़कर 2।15 फीसदी हो गई। राज्‍य में कोरोना के मामले 3 हजार से अधिक हैं।


SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER