रिलेशनशिप / शादी के बाद पति को इन 5 चीजों के बारे में नहीं बताना चाहिए

शादी से पहले आपका बॉयफ्रेंड था या नहीं था, आपका ब्रेकअप हुआ तो क्यों हुआ, पुराने बीएफ ने आपको हर्ट किया जैसी बातें आपके प्रेजेंट और फ्यूचर से कोई वास्ता नहीं रखती हैं, ऐसे में पति को इन सब चीजों के बारे में बताना बेफिजूल का सिरदर्द बन जाएगा। अगर आपका बेस्टी एक लड़का है या फिर आपके ग्रुप में मेल फ्रेंड्स हैं तो उनसे अपने पति को मिलवाएं जरूर लेकिन हर समय उनका जिक्र न करते रहें।

NavBharat Times : Apr 08, 2020, 11:50 AM
रिलेशनशिप | शादी के बाद पति को इन 5 चीजों के बारे में नहीं बताना चाहिएशादी अगर सबसे मजबूत रिश्ता है तो यह सबसे नाजुक भी है। कभी तो बड़ी से बड़ी मुश्किलों का सामना करते हुए शादीशुदा जोड़ा खुशी से अपनी जिंदगी जीता है तो कभी छोटी सी बात भी इस रिश्ते में ऐसी दरार डाल देती है जिसे भर पाना नामुमकिन हो जाता है। रिश्ते को बनाए रखने में यह बेहद अहमियत रखता है कि आप अपने साथी को क्या बातें बता रहे हैं। वैसे तो कहा जाता है कि पार्टनर से किसी चीज को छिपाना नहीं चाहिए, लेकिन इसका मतलब यह भी नहीं है कि उन्हें हर चीज बतानी चाहिए। तो हम बता रहे हैं आपको ऐसी ही 5 बातों के बारे में जिसे एक पत्नी को शादी के बाद अपने पति को कभी नहीं बताना चाहिए।

पास्ट रिलेशनशिप

शादी से पहले आपका बॉयफ्रेंड था या नहीं था, आपका ब्रेकअप हुआ तो क्यों हुआ, पुराने बीएफ ने आपको हर्ट किया जैसी बातें आपके प्रेजेंट और फ्यूचर से कोई वास्ता नहीं रखती हैं, ऐसे में पति को इन सब चीजों के बारे में बताना बेफिजूल का सिरदर्द बन जाएगा। जरूरी नहीं कि आप जितने फ्रैंक अंदाज में अपने पति से सभी बातें शेयर कर रही हैं उसी तरह वह उसे लें। यह भी संभव है कि वह इन सब बातों को लेकर जैलस फील करें और उन्हें आपसे दूर ले जाए।

शादी से पहले कितनी आजादी थी

अक्सर लड़कियां इस बात की कंप्लेन करती हैं कि शादी से पहले वह कितनी आजाद थीं और हर चीज अपनी इच्छा से करती थीं, जब मन चाहता था तब घूमने चली जाती थीं आदि आदि। इस तरह की बातें आपके पति को इरिटेट कर सकती हैं। वैसे तो माना जाता है कि लड़कों की लाइफ शादी के बाद भी पहले जैसी ही चलती रहती है लेकिन ऐसा है नहीं, क्योंकि पारिवारिक जिम्मेदारी, घर पर पत्नी और सुरक्षित भविष्य जैसी चीजों को लेकर उनका भी जीवन जीने का तरीका काफी बदल जाता है। ऐसे में अगर आप अपनी पुरानी लाइफ की ही बातें करती रहें तो उन्हें भी अच्छा नहीं लगेगा।

जब आए मेल फ्रेंड्स की बात

अगर आपका बेस्टी एक लड़का है या फिर आपके ग्रुप में मेल फ्रेंड्स हैं तो उनसे अपने पति को मिलवाएं जरूर लेकिन हर समय उनका जिक्र न करते रहें। अगर आप अपने इन फ्रेंड्स के साथ ट्रिप पर जाती थीं या नाइट आउट करती थीं तो इस तरह की चीजें पति को बताने की जरूरत नहीं है। दरअसल, मेल फ्रेंड से आपकी क्लोजनेस को पति समझ तो जाएगा लेकिन यह बात भी फैक्ट है कि वह इससे जलन महसूस करेगा। ऐसा भी हो सकता है कि पति आपको यह तक सुझाव दे दे कि आप अपने मेल फ्रेंड्स से मिलना बंद कर दें। ऐसा होने पर न सिर्फ आप दुखी होंगी बल्कि आपकी दोस्ती पर भी बुरा असर पड़ेगा।

शादी समारोह के दौरान की बात

शायद सभी शादीशुदा लोग इस बात से जरूर सहमत होते दिखेंगे कि शादी भले ही खुशी का दिन लाए लेकिन यह रिश्तेदारों से जुड़े कॉम्प्लिकेशन्स भी साथ लाती है। चाहे कितना ही बेस्ट क्यों न किया जाए लेकिन कोई न कोई रिश्तेदार रूठकर सीन तो क्रिएट कर ही देता है, लेकिन इन सब बातों को न तो खुद पर हावी होने दें और न ही अपनी न्यू मैरिड लाइफ पर इसका असर होने दें। शादी के बाद अगर आप सिर्फ इसी की बातें करेंगी कि तुम्हारे फलां रिश्तेदार ने ऐसा किया वैसा किया तो जाहिर सी बात है कि लड़का इरिटेट हो जाएगा और अगर वह भी ऐसी ही बातें करने लग जाए तब तो मैरिड लाइफ की हैपी शुरुआत भूल ही जाएं।

पति के दोस्त के बारे में

मान लीजिए कि शादी से पहले आपके पति के किसी मेल फ्रेंड ने कभी आपसे फ्लर्ट करने या फिर आपको डेट करने की कोशिश की होगी तो यह बात भूलकर भी पति के सामने मेंशन न करें। दरअसल, ऐसी बातों के कारण पति इनसिक्यॉर फील कर सकता है और इस दौरान अगर वह आप दोनों को नॉर्मल बात भी करता देख ले तो उसे जैलसी हो सकती है। इस सबके कारण पति अपना एक अच्छा दोस्त खो सकता है, जिसका असर आपके रिश्ते पर जरूर पड़ता दिखेगा।