जयपुर / कृषि पर्यवेक्षक भर्ती परीक्षा में पेपर उपलब्ध करवाने के बहाने वसूले सात लाख रुपए

Dainik Bhaskar : Mar 04, 2019, 12:28 AM
जयपुर में 79,999 अभ्यर्थी और कोटा में  26,064 अभ्यर्थी शामिल हुए

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से आयोजित की गई भर्ती परीक्षा

जयपुर। राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से रविवार को आयोजित कृषि पर्यवेक्षक भर्ती परीक्षा का पेपर उपलब्ध कराने के नाम पर धोखाधड़ी से मोटी रकम वसूलने वाले गिरोह का पर्दाफाश हुआ है। मामले में एटीएस व एसओजी की संयुक्त टीम ने छापामारी कर गिरोह में शामिल सात आरोपियों को धर दबोचा। यह गिरोह पेपर उपलब्ध कराने के नाम पर अभ्यर्थियों से संपर्क कर रहा था। उन्हें झांसे में लेकर एक अभ्यर्थी से 7-7 लाख वसूल रहा था। शनिवार देर रात यह कार्रवाई एसओजी जयपुर में तैनात एएसपी करण शर्मा, एएसपी संजीव भटनागर, पुलिस इंस्पेक्टर सूर्यवीर सिंह राठौड़, सीआई शिवराज, सीआई मोहम्मद रफीक, करधनी थानाप्रभारी मोहम्मद इस्लाम के नेतृत्व में की गई।

रविवार को आयोजित इस परीक्षा में जयपुर में 204 केंद्र और कोटा में 79 केंद्रों पर आयोजित हुई परीक्षा

गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से भारी संख्या में खाली हस्ताक्षरशुदा व नाम भरे हुए चैक, खाली स्टाम्प, अभ्यर्थियों के असल दस्तावेज व छायाप्रति दस्तावेज, ब्लू टूथ डिवाइस, प्रवेश पत्र व नकद 5.48 लाख रूपये बरामद किये गये। रूपये न होने या रूपये कम होने की स्थिति में अभ्यर्थी या परिजनों के खाली हस्ताक्षरशुदा व नाम भरे हुए चैक, खाली स्टाम्प या अभ्यर्थियों के असल दस्तावेज ले रहे थे। परीक्षा होने के बाद शेष राशि नकद चुका देने पर ये लोग असल दस्तावेज वापिस लौटा देने का आश्वासन भी दे रहे थे।

गुर्जर आंदोलन के चलते एक बार हो चुकी थी स्थगित

गिरफ्तार आरोपी सुरेन्द्र चौधरी (25) निवासी गांव हाथीपुरा, किशनगढ़ रेनवाल, जिला जयपुर, दूसरा रामप्रसाद चोपड़ा (41) गांव निठारा, पुलिस थाना शाहपुरा, जिला जयपुर हाल किरायेदार नारायण विहार मानसरोवर, जयपुर, तीसरा ओमप्रकाश जाट (25) निवासी गांव रणजीतपुरा (किशनमानपुरा), थाना गोविन्दगढ़, जिला जयपुर, चौथा आरोपी कैलाश चंद यादव (24) निवासी ढाणी बोझावाली, गांव खनीपुरा, थाना कालाडेरा है। 

जयपुर में इन 3 परीक्षा केंद्रों में हुआ है बदलाव

इसके अलावा पांचवां आरोपी अनिल कुमार यादव (35) निवासी गांव बलेखण, थाना गोविन्दगढ़, जिला जयपुर, छठा आरोपी बन्नाराम जाट (34) गांव मूण्डली रणजीतपुरा, थाना रेनवाल, जिला जयपुर हाल किरायेदार अम्बा नगर, नौ दुकान, कालवाड़ रोड, जयपुर व सातवां आरोपी सुधीर कुमार चौधरी (24) निवासी गांव काजीपुरा, थाना सांभर, जयपुर हाल अम्बा नगर, नौ दुकान, कालवाड़ रोड़ थाना करधनी जयपुर है।

गौरतलब है कि यह परीक्षा रविवार को जयपुर और कोटा में आयोजित की गई थी। जयपुर में 204 परीक्षा केंद्रों पर 79999 अभ्यर्थी और कोटा में 79 केंद्रों पर 26064 अभ्यर्थी परीक्षा पंजीकृत थे। इस परीक्षा में 76.74 उपस्थित दर्ज की गई।जयपुर में 73.64 फीसदी और कोटा में 86.27 फीसदी उपस्थिति रही। परीक्षा में दोनों जिलों में रजिस्टर्ड कुल 106063 अभ्यर्थियों में से 81396 अभ्यर्थी परीक्षा देने पहुंचे। 

यह परीक्षा इससे पहले 10 फरवरी को होनी थी। लेकिन इससे पहले ही प्रदेश में गुर्जर आंदोलन शुरू हो गया और कई जगह रेल और सड़क मार्ग बाधित हो गए थे। इस कारण अभ्यर्थियों ने इस परीक्षा को स्थगित करने की मांग की थी। बोर्ड ने इस परीक्षा को स्थगित कर इसको 3 मार्च को आयोजित करने का निर्णय किया।

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER