दिल्ली / एम्स के डॉक्टर ने पहले मरीज को दिया अपना खून और फिर सर्जरी की

Live Hindustan : Jul 23, 2020, 07:41 AM
दिल्ली में एम्स के डॉक्टर मोहम्मद फावाज ने मानवता की मिसाल पेश की है। अस्पताल में भर्ती एक गंभीर मरीज को सर्जरी से पहले खून की जरूरत थी, लेकिन कोई डोनर न मिलने के कारण ऑपरेशन में देरी हो रही थी। मरीज की स्थिति को देखते हुए डॉक्टर ने पहले खुद की मरीज को रक्त दिया, फिर उसकी सर्जरी की।

डॉक्टर मोहम्मद फावाज एम्स के जनरल सर्जरी विभाग में कार्यरत हैं। बुधवार शाम उनके पास एक मरीज आया जिसे तुरंत सर्जरी की जरूरत थी। इसके लिए रक्त की आवश्यकता थी, लेकिन कोरोना संक्रमण के डर के कारण कोई भी परिजन अस्पताल मे रक्त दान के लिए नहीं आया। मरीज की पत्नी उनके साथ थी, लेकिन उसमें हीमोग्लोबिन की कमी थी तो उनका खून नहीं लिया जा सकता था।

डॉक्टर फावाज ने बताया कि मरीज की हालात काफी खराब थी। ऐसे में उसको तुरंत रक्त मिलना काफी जरूरी था। जब कोई डोनर नहीं मिला तो उन्होंने निर्णय लिया कि वह खुद की मरीज को रक्तदान करेंगे और उसके बाद ऑपरेशन करेंगे। उन्होंने कहा कि इस समय मरीज की हालात ठीक है। डॉक्टर फवाज ने अन्य लोगों को भी रक्तदान करने के लिए आगे आने की अपील की है।


SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER