बिजनेस / सिडनी एयरपोर्ट पर शॉप से सामान चुराने पर एयर इंडिया ने कैप्टन को निलंबित किया

Dainik Bhaskar : Jun 23, 2019, 11:39 PM
ऑस्ट्रेलिया के क्षेत्रीय प्रबंधक की शिकायत पर एयर इंडिया ने कैप्टन रोहित भसीन पर यह कार्रवाई की

भसीन पर एयरपोर्ट से कीमती पर्स चुराने का आरोप

नई दिल्ली । एयर इंडिया ने एयरपोर्ट स्थित दुकान से सामान चुराने के आरोप में कैप्टन को निलंबित कर दिया। कैप्टन रोहित भसीन पर सिडनी एयरपोर्ट से पर्स चुराने का आरोप है। एयर इंडिया के अधिकारियों ने रविवार को बताया कि ऑस्ट्रेलिया के क्षेत्रीय प्रबंधक की शिकायत के बाद कैप्टन रोहित भसीन के खिलाफ यह कार्रवाई की गई। वे शनिवार को ऑस्ट्रेलिया के सिडनी से दिल्ली आने वाली उड़ान एआई 301 में पायलट थे।

एयर इंडिया के प्रवक्ता धनंजय कुमार ने कहा कि भसीन क्षेत्रीय निदेशक भी हैं। उनके ऊपर ड्यूटी-फ्री शॉप से पर्स चोरी करने का आरोप है। कुमार ने कहा कि एयर इंडिया अपने कर्मचारियों के उचित व्यवहार पर सबसे ज्यादा जोर देता है और अनुचित व्यवहार के प्रति उसका रवैया ‘जीरो टॉलरेंस’ का है।


पहचान पत्र वापस करने के लिए कहा गया


इस मामले में एयरलाइन ने जांच शुरू कर दी है। भसीन से लाइसेंस और उनका पहचान पत्र वापस करने के लिए कहा गया है। एयर इंडिया के किसी भी कार्यालय में बिना अनुमति उनके प्रवेश पर रोक लगा दी गई है।

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER